Raju Srivastav Health: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की एक बार फिर से तबीयत बिगड़ी. डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत बेहद नाज़ुक है और स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. डॉक्टरों ने परिजनों को जवाब देते हुए कहा कि उनका ब्रेन डेड है और हार्ट सही से काम नहीं कर रहा है. हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव को AIIMS में भर्ती किया गया था. जिम में वर्कआउट के दौरान 12 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद श्रीवास्तव का एमआरआई टेस्ट हुआ था.
लाफ्टर चैलेंज से मिली थी पहचान
कॉमेडियन को आपातकालीन एंजियोग्राफी के लिए कैथीटेराइजेशन लैब ले जाया गया. उन्हें उस दिन दो बार कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया. मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद पहचान मिली थी. इससे पहले बुधवार को अभिनेता शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि आज राजू की तबीयत स्थित है. वह बेहोश हैं लेकिन स्थिर हैं. उनको ठीक होने में एक हफ्ता लगेगा. आप सब लोग दुआ करें. हर-हर महादेव.
Today's update on Raju's health is that he is stable.Still unconscious but stable.Will take a week to recover.Prayers for a quick recovery🙏har har mahadev.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 17, 2022
प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजू श्रीवास्तव के परिवार से उनकी स्थिति के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
भतीजे ने की थी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
इससे पहले राजू श्रीवास्तव की तबीयत में मामूली सुधार हुआ था. 14 अगस्त को उनके भतीजे कुशाल श्रीवास्तव ने खुलासा किया था कि राजू एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर है और “बेहतर हो रहे हैं.” ऐसे भी दावे किए गए थे कि उन्होंने जिम में खुद को ओवरएक्सर्ट किया, लेकिन कुशल ने इन दावों का खंडन किया है.
उनके स्वास्थ्य के बारे में एक अपडेट साझा करते हुए राजू के भतीजे कुशल ने कहा था, ‘राजू जी की हालत धीरे-धीरे और बेहतर हो रही है. डॉक्टर भी कह रहे हैं कि वह सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट में नकारात्मक परिणामों के कोई संकेत नहीं हैं जो फिर से एक है सकारात्मक संकेत है.’ उन्होंने कॉमेडियन के प्रशंसकों से परिवार को परेशान न करने का अनुरोध किया और अपने शुभचिंतक को परिवार को संदेश भेजने से परहेज करने के लिए भी कहा.
More Stories
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई होस्ट सलमान खान की पहली तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा की कजिन सहित ये कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा !
एक बार फिर सुर्खियों में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, इस तस्वीर से डेटिंग की अफवाहों पर लगी मोहर