December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

कोरोना वायरस की चपेट में अब कोरोना बीयर, पीने वालों ने बनाई दूरी, कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान

कोरोना वायरस की चपेट में अब कोरोना बीयर, पीने वालों ने बनाई दूरी, कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 2,788 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 78,824 लोग बीमार हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं बीजिंग, हेइलोंगजियांग और हेनान में भी कोरोना वायरस से 1-1 व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। एनएचसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से हुबेई में करीब 2,641 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 36,117 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही यह बीमारी अब दुनिया के दूसरे देशों में भी अपने पैर पसार रही है। कोरोना वायरस ने दक्षिण कोरिया और जापान को भी अपने चपेट में ले लिया है। दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों को मौत की खबर है। जापान में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 190 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं। इस बीच कोरोना वायरस की मार मेक्सिको के बीयर ब्रांड कोरोना पर भी पड़ रही है, जिसकी खरीद में अचानक गिरावट दर्ज की गई है।

कोरोना वायरस की चपेट में अब कोरोना बीयर, पीने वालों ने बनाई दूरी, कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान

कोरोना बीयर का हालांकि कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है, फिर भी एक जैसे नाम होने की वजह से लोगों में इसे लेकर खौफ बढ़ गया है और उन्‍होंने इसकी खरीद बंद कर दी है, जबकि इसकी गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय बीयर ब्रांड्स में से एक के तौर पर होती है। कोरोना अमेरिका में प्रचलित टॉप थ्री बीयर ब्रांड्स में से एक है। पहले नंबर पर जहां गिनीज है, दूसरे नंबर पर हाइनेकेन और तीसरे नंबर पर कोरोना का नाम आता है। बाजार पर नजर रखने वाली एक कंपनी के अनुसार, अमेरिकी वयस्कों में इस बीयर को खरीदने का रूझान घटा है और यह दो साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसकी वजह इंटरनेट पर कोरोना वायरस और कोरोना बीयर को लेकर कन्‍फ्यूजन बताया जा रहा है।

कोरोना वायरस की चपेट में अब कोरोना बीयर, पीने वालों ने बनाई दूरी, कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि चीन में कोरोना वायरस को लेकर मचे कोहराम के बीच इंटरनेट पर कोरोना बीयर को लेकर भी सर्च बढ़ गया है और लोग दोनों के बीच कनेक्‍शन तलाशने लगे हैं। खासकर सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई पोस्‍ट्स, मीम्‍स और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बीयर ब्रांड के प्रति लोगों का नजरिया बदला है और डर की वजह से वे इससे दूरी बनाई जा रही है।

कोरोना बीयर की खरीद घटने की वजह से कंपनी को पिछले दो महीनों में तकरीबन 17 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। मार्केट एजेंसी के अनुसार, कोरोना बज स्कोर इस साल की शुरुआत में 75 के अधिकतम स्‍तर पर था, जो अब घटकर 51 पर पहुंच गया है।