December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

देश में बढ़ा नए मामलों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 18,910 कोरोना मरीज !

देश में बढ़ा नए मामलों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 18,910 कोरोना मरीज !

देश भर में कोविड-19 संक्रमितों के नए मामलों का आंकड़ा 19 हजार के करीब पहुंच गया। पिछले 24 घंटे में 18,910 नए मरीज सामने आए। बता दे, एक दिन पहले 11,556 केस आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 163 लोगों की मौत हो गई इसके साथ ही अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 20 हजार 48 हो गई वहीं अब तक देश में 1 लाख 54 हजार 10 संक्रमितों की मौत हो गई है। मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार तक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1 लाख 71 हजार 6 सौ 86 है और कुल स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए मामलों का आंकड़ा 1 करोड़ 3 लाख 94 हजार 3 सौ 52 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में 28 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 50 लाख 81 हजार 79 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,42,306 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

दिल्ली में गुरुवार 199 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 119 मरीज ठीक हुए और छह की मौत हो गई। अब तक 6.34 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 6.22 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,835 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,575 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 226 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 321 मरीज ठीक हुए और तीन की मौत हो गई। अब तक 2.54 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.48 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,802 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,955 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

गुजरात में गुरुवार को 346 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 602 मरीज ठीक हुए और दो की मौत हो गई। अब तक 2.60 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.52 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,384 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 3,618 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

राजस्थान में गुरुवार को 85 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 188 मरीज ठीक हुए और दो की मौत हो गई। अब तक 3.17 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 3.12 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,763 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,559 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 5 मई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखे तो 33 में से 16 जिले ऐसे है, जहां गुरुवार को एक भी कोरोना का नया केस नहीं मिला है। इसमें बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सिरोही और टोंक जिला शामिल है। जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 मरीज मिले। यहां सबसे ज्यादा केस मानसरोवर, शाहपुरा में 4-4 और चाकसू में 3 मिले हैं। इसके अलावा गांधी नगर, जगतपुरा, जवाहर नगर, झोटवाडा, फागी और प्रतापनगर में एक-एक नया केस सामने आया है। राजधानी में गुरूवार को 51 लोगों को रिकवर घोषित किए जाने के बाद अब यहां 537 एक्टिव केस ही बचे हैं।

महाराष्ट्र में गुरुवार को 2,889 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 3,181 मरीज ठीक हुए और 50 की मौत हो गई। अब तक 20.18 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 19.23 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 50,944 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 43,048 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में गुरुवार 251 नए मामले सामने आए हैं। उपचार के बाद 380 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,230 है। संक्रमण से अब तक 8,642 लोगों की मृत्यु हुई है।