महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार का आंकड़ा पार कर गई। मंगलवार को 552 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 5218 तक पहुंच गई है। वहीं, इस बीच राज्य से सुखद तस्वीर सामने आई है। महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारखेड़ा गांव में रहने वाले गजानन पकमोड़े और उनकी पत्नी ने अपने घर के आंगन में 21 दिन लगातार खुदाई के बाद 25 फीट गहरा कुआं खोद डाला और उसमे पानी निकल आया। दरअसल, पति-पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन की वजह से काम-धंधा ठप है, इसलिए इन्होंने आंगन में ही कुआं खोदना शुरू कर दिया। शुरू में गांव वालों और रिश्तेदारों ने इनका मजाक भी उड़ाया लेकिन 21 दिन लगातार खुदाई के बाद इन्हें सफलता मिल गई। 25 फीट नीचे पानी निकल आया। गौरतलब है कि गांव में एक भी कुआं नहीं था। गर्मी में भयंकर सूखा पड़ता है तो 15-20 दिन में एक बार टैंकर से पानी पहुंचता है।
गजानन ने बताया कि घर में बैठे रहने से बेहतर था कि कुछ ऐसा करें कि मिसाल बन जाए। यही सोचकर खुदाई शुरू की। लोगों ने बेशक हमारा मजाक उड़ाया, लेकिन ये कुआं सिर्फ हमारे लिए नहीं है। हमें यकीन है कि आने वाले कई सालों तक यह कुआं पूरे गांव की प्यास बुझाएगा।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !