December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

गरीबों की मदद के लिए लगे चावल के एटीएम, लॉकडाउन में होगी मदद !

गरीबों की मदद के लिए लगे चावल के एटीएम, लॉकडाउन में होगी मदद !

कोरोना वायरस का फैलता संक्रमण आज पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय हैं और इसपर नियंत्रण के लिए देश-विदेश में लॉकडाउन किया गया हैं। लेकिन इसी के साथ ही लॉकडाउन में बेरोजगार और मजदूर के भोजन की समस्या भी पनपी हैं। इसको देखते हुए वियतनाम में लॉकडाउन के दौरान चावल के एटीएम लगाए गए हैं जिससे लॉकडाउन में जरूरतमंद मुफ्त में चावल निकाल सकता है। यह मशीन 24 घंटे काम करेगी। इस मशीन को लगवाने का काम वियतनाम के एक बिजनेसमैन ने किया है ताकि लॉकडाउन में लोगों को खाने की दिक्कत न हो। राइस एटीएम की यह पहल काफी हद तक कारगर साबित हो रही है।

गरीबों की मदद के लिए लगे चावल के एटीएम, लॉकडाउन में होगी मदद !

बता दें कि वियतनाम में अभी तक कोरोना के संक्रमण के बहुत कम मामले सामने आए हैं और इस वायरस के वजह से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। हालांकि इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च से ही पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। वियतनाम के लोग भी इसे गंभीरता से लेते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं।

वहीं लॉकडाउन के वजन से छोटे उद्योग-धंधे पूरी तरह से ठप हो गए हैं और कई लोग बेरोजगार भी हो गए हैं। ऐसे में राइस एटीएम काफी मददगार साबित हो रहा है। चावल देने वाली इस मशीन से एक दिन में 1।5 किलो चावल मिलता है। हाउसकीपर, स्ट्रीट सेलर और लॉटरी टिकट बेचकर पैसे कमाने वाले लोगों के लिए यह मशीन काफी मददगार है