कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगा इसकी तीसरी लहर की संभावना को खत्म करने की जरूरत हैं। इस बीच देखने को मिल रहा हैं कि टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा हैं। आज की बात करें तो शुक्रवार को देशभर में 93 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। यह अभी तक एक दिन में टीकाकरण का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा अब 62 करोड़ से अधिक हो गया है।
India has today administered over 93 lakh doses under its nationwide vaccination drive – highest ever vaccination achieved in a single day since the start of vaccination drive. In another significant achievement, India’s COVID vaccination coverage crossed 62 Crore: Govt of India pic.twitter.com/ESrxSKQJoA
— ANI (@ANI) August 27, 2021
देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को 85 दिन लगे थे। वहीं, 10 से 20 करोड़ के निशान पर हम 45 दिन में पहुंचे। 20 से 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा। 30 से 40 करोड़ तक 24 दिन में पहुंचे। छह अगस्त को देश में टीकाकरण ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !