December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

गोंडा : चार दिन पहले गायब हुई थी नौ साल की बच्ची, कुएं में पड़ी मिली लाश !

गोंडा : चार दिन पहले गायब हुई थी नौ साल की बच्ची, कुएं में पड़ी मिली लाश !

गोंडा जिले के तरबगंज में बीते 21 जनवरी से गायब 9 वर्षीय मासूम की लाश रविवार सुबह कुएं में रक्तरंजित अवस्था में मिली। मौके पर जमा हजारों लोगों की भीड़ ने कुएं से शव निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया। भीड़ का आरोप है कि मासूम की हत्या आज ही कर लाश कुएं में फेंकी गई है। जिस स्थल पर लाश मिली में है उस स्थान से 50 मीटर दूर पुलिसकर्मी बीती रात सो रहे थे। चार दिन से मासूम के गायब होने के बाद भी पुलिसकर्मी मामले में ढिलाई बरत रहे थे। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना का खुलासा करने की मांग कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिनों के भीतर थानाध्यक्ष को छोड़कर किसी भी उच्चाधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलने की जहमत नहीं उठाई।

मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, जिले के घांचा बीकापुर निवासी कमलेश उर्फ लल्ला (9) पुत्र स्वर्गीय नंगू यादव गुरुवार शाम को खेलने गया था। इसके बाद उसका अता-पता नहीं है। काफी खोजबीन और 112 नंबर पर सूचना देने के बाद भी जब बच्चे को ग्रामीण नहीं ढूंढ सके तो बच्चे की मां कुसुमा देवी ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। वहीं, मामला सोशल मीडिया में चर्चा में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। थानाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही थी लेकिन रविवार को बच्चे की लाश कुएं में मिली। लोगों में आक्रोश है।