Diwali 2018 Date in Hindi: का त्यौहार हिन्दू धर्म में हमारे भारत देश के उत्तर प्रदेश सहित हर राज्य में बड़े धूमधाम से हरसाल मानाया जाता है। इस बार 2018 में दीवाली (Diwali) नवम्बर माह की 7 तारीख दिन बुधवार को पड़ रही है। इस बार दिवाली करवा चौथ (Karva Chauth) के ठीक 10 दिन बाद पड़ेगी। यहां आपको बताया जा रहा है कि दीवाली 2018 में कब है, दिवाली 2018 डेट क्या है। इसके साथ ही आपको यहां पर दिवाली 2018 पूजा विधि, शुभ मुहुर्त और महत्व के बारे में भी बताया जा रहा है। जिससे आप दिवाली के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
दीपावली का त्यौहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को हरसाल मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम रावण का वध करके 14 वर्ष के वनवास के बाद अपने घर अयोध्या वापस लौटे थे। जिनके आने की ख़ुशी में सभी ने घी दीपक जलाए थे और उन दीपकों की रोशनी ने अमावस्या की काली रात को भी पूर्णिमा की रात बना दिया था।
दीवाली पूजा 2018 का शुभ मुहूर्त :
बांदा निवाली ज्योतिषाचार्य ने बताया है कि दिवाली (दीपावली) पर मां लक्ष्मी की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाएगी। जिसका शुभ मुहूर्त 7 नवम्बर दिन बुधवार 06:25 से 08:10 तक रहेगा और इसकी अवधि केवल 1 घंटा 45 मिनट की है।
दीवाली पूजा विधि :
दिवाली (दीपावली) के दिन आप सभी शुभ मुहूर्त से पहले मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर लें। सभी दीपकों में बाती भी डालकर रख दें और जैसे ही दिवाली की शुभ मुहुर्त शुरू हो जाए तो आप शुभ मुहूर्त में ही मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं। मां लक्ष्मी की पूजा के बाद पूरे घर में दीपक रख दें। जिससे आपका घर दीपकों की रोशनी से पूरा घर जगमगाने लगे और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
More Stories
कभी आपने सोचा है अगर टूथपेस्ट ना इस्तेमाल करें तो आपके दाँतो का क्या हाल होगा ?
इस नदी को बहते हुए किसी ने नहीं देखा होगा, परन्तु नाम सबने सुना होगा; आइये जानें इस नदी का नाम !
Chanakya Niti: इस दान को कहते हैं महादान, इंसान को छू नहीं पाती गरीबी !