December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

ना करें पूजा-पाठ से जुड़ी इन चीजों को जमीन पर रखने की गलती !

ना करें पूजा-पाठ से जुड़ी इन चीजों को जमीन पर रखने की गलती !

पूजा-पाठ हर किसी की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा हैं जिसमें व्यक्ति देवी-देवताओं का आह्वान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करता हैं और मंगल जीवन की कामना करता हैं। लेकिन कई बार पूजा-पाठ के दौरान लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे पूजा का लाभ भी नहीं मिल पाता और वास्तुदोष पैदा होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। जी हां, पूजा के दौरान कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें जमीन पर नहीं रखी जानी चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें जमीन पर रखने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए।

भगवान की मूर्ति या फोटो जमीन पर न रखें

कई बार लोग सफाई करते समय भगवान जी की मूर्ति या तस्वीर को सीधे जमीन पर रख देते हैं। मगर वास्तु के अनुसार, इससे घर में वास्तुदोष होने के साथ तनाव, आर्थिक परेशानी हो सकती है। ऐसे में इन्हें हमेशा साफ कपड़े और स्थान पर ही रखें। ‌

गलती से भी न रखें जमीन पर शंख

शंख बजाने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है। साथ ही मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है। ऐसे में इसे कभी भी जमीन पर ना रखें। नहीं तो देवी लक्ष्मी की नाराज़गी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इसका प्रयोग करके हमेशा मंदिर में रखें।

शिवलिंग को जमीन पर रखने की न करें भूल

अक्सर लोग मंदिर की सफाई दौरान शिवलिंग को सीधे जमीन पर रख देते हैं। मगर यह घर से बरकत दूर होने का कारण बनता है। ऐसे में भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग को सीधे जमीन पर रखने की जगह हमेशा साफ कपड़े के ऊपर और स्वच्छ जगह पर ही रखें।

पूजा-पाठ की सामग्री को जमीन पर रखना अशुभ

पूजा-पाठ की सामग्री बेहद ही पवित्र व शुभ मानी जाती है। ऐसे में इन्हें कभी भी जमीन पर रखने की भूल न करें। नहीं तो घर में वास्तुदोष होने से नेगेटिविटी बढ़ती है। इसलिए दीपक, फूल, माला, गंगाजल, धूपबत्ती आदि पूजा सामग्री को हमेशा थाली में डालकर किसी ऊंचे स्थान पर रखें।

फूल, यंत्र, तुलसीदल

भगवत गीता के अनुसार, दीप, धूप, यंत्र, पुष्प, तुलसीदल, कपूर, चंदन, जपमाला आदि चीजें बेहद ही पवित्र होती है। इनका पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने के कारण इन्हें जमीन पर रखना अशुभ कहलाता है। इसलिए इन पवित्र चीजों को ‌कभी जमीन पर सीधे न रखें।

कलश जमीन पर रखना अशुभ

किसी भी पूजा में कलश स्थापना जरूर की जाती है। माना जाता है कि इसके बिना पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। मगर अक्सर लोग कलश को जमीन पर रख देते हैं, जो वास्तुदोष का कारण बनता है। साथ ही धन की देवी लक्ष्मी की नाराज़गी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पैसों की किल्लत हो सकती है। इसलिए इस पवित्र कलश को हमेशा थाली में रखें।