घर में भोजन के लिए गेंहू पिसवाए जाते हैं और आटा लाया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष में गेहूं पिसवाने से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा की कृपा हमेशा आपके घर पर बनी रहती हैं। इन उपायों की मदद से घर में बरकत भी बनी रहेगी और सेहत के लिए भी यह लाभदायक साबित होता है। तो आइये जानते हैं गेहूं पिसवाते समय किए जाने वाले उपायों के बारे में।
– चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें।
– एक लाल थैली में केसर के 2 पत्ते और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ देकर के लिए रख दें और फिर पत्ते और गेहूं को गेहूं में डालकर पिसवा लें।
– यदि 10 किलो गेहूं पिसवा रहे हैं तो उसके साथ आधा किलो काले चने भी पिसवा लें। 20 किलो पिसवा रहे हैं तो 1 किलो काले चने पिसवा लें।
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!