December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

मंगलवार के दिन करें हनुमान जी के ये उपाय, चमकेगा आपका भाग्य

मंगलवार (Tuesday) का दिन वैदिक ग्रंथों में बहुत शुभकारी माना गया हैं। यह दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) को समर्पित माना जाता हैं और सभी भक्त आज हनुमान जी की सेवा में लगे रहते हैं। अगर आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर सफलता (Success) प्राप्त करना चाहते हैं और भाग्य चमकाना चाहते हैं तो आज मंगलवार (Tuesday) के दिन कुछ उपाय जरूर करें। आज हम आपको जो उपाय (Measures) बताने जा रहे हैं उन्हें करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी और आपका भाग्य (Luck) चमकेगा।

– मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल (Musterd Oil) का दिया जलाएं। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके तुलसी की माला से राम नाम का जप करें। कम से कम 11 माला जप अवश्य करें।

– किसी भी मंगलवार को शाम के समय हनुमानजी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला (Rose Flower) चढ़ाएं। हनुमानजी को प्रसन्न करने का ये बहुत ही अचूक उपाय है। इस उपाय से हर मनोकामना (Wish) पूरी हो जाती है।

– मंगलवार को पास ही स्थित हनुमानजी के किसी मंदिर (Temple) में जाएं और उन्हें उन्हें सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करें और अपनी मनोकामना (Wish) कहें। इससे हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं।

– मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी (Water) से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स (Wallet) में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।

– मंगलवार के दिन तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करने का बड़ा महत्व है। मंगलवार को अपने पूजन स्थान पर करें तांत्रिक हनुमान यंत्र (Hanuman Yantra) की स्थापना करें और हर दिन इस यंत्र की पूजा करें। जल्दी ही आपको इसका फल भी मिलने लगेगा।