December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

अगर सावन में व्रत नहीं रख पा रहे तो करे यह काम !

अगर सावन में व्रत नहीं रख पा रहे तो करे यह काम !

सावन का महीना बेहद पवित्र होता हैं जो पुण्य की प्राप्ति करवाता हैं। सावन के इन दिनों में शिव की भक्ति करते हुए व्रत रखे जाते हैं, खासतौर से सावन के सोमवार के व्रत का बहुत महत्व होता हैं। लेकिन कई लोग चाहते हुए भी व्रत नहीं रख पा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से शिव को प्रसन्न करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं और पुण्य की प्राप्ति की जा सकती हैं।

अगर सावन में व्रत नहीं रख पा रहे तो करे यह काम !

शिव परिवार की पूजा करें

अगर आप किसी कारणवश व्रत सावन व्रत नहीं रख रही तो रोजाना नियमित रूप से शिव परिवार की पूजा करें। मान्यता है कि इससे भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

शिवलिंग पर जलाभिषेक करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग बेहद शक्तिशाली होता है। ऐसे में सावन दौरान शिवलिंग का जलाभिषेक करने से शुभफल की प्राप्ति मिलती है। भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहते हैं क्योंकि वे केवल अपने भक्तों की भावनाओं को देखते हैं। साथ ही उन्हें श्रद्धापूर्वक जल से ही वे अति प्रसन्न होकर शुभफल देते हैं। मान्यता है कि शिवलिंग पर जल अर्पित करने से ही जीवन के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।

अगर सावन में व्रत नहीं रख पा रहे तो करे यह काम !

शिवमंत्रों का जपे नाम

सावन में शिव मंत्रों का जप जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि इससे भगवान शिव और माता पार्वती की असीम कृपा मिलती है। आप भोलेनाथ के पंचाक्षर मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप कर सकती है। इस मंत्र में ॐ को हटाकर पंचाक्षर होते हैं। इसलिए यह मंत्र पंचाक्षर मंत्र कहलाता है। इसके साथ आप पंचाक्षर स्तोत्र, शिव सहस्त्रनाम, लिंगाष्टक आदि का पाठ कर सकती है। मान्यता है कि इससे भगवान शिव की कृपा होने सभी संकट दूर हो जाते हैं।

भजन और कीर्तन से करें भोले बाबा की भक्ति

भोलेनाथ को समर्पित सावन महीने में हर जगह लोग शिव भक्ति की लहर में डूबे होते हैं। ऐसे में आपने अगर व्रत नहीं भी रखा है तो शिव जी की पूजा करें। घर या मंदिर में श्रद्धापूर्वक भजन और कीर्तन करें। मान्यता है कि इससे भगवान शिव की असीम कृपा होती है। इसके साथ ही सावन की अमावस्या पर पितृ तर्पण और पूर्णिमा पर श्रावणी उपाकर्म आदि करने का विधान है। सावन महीने में इन कार्यों को करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Visitor Places हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)