केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के आज मीटिंग की। इस बैठक में उन्होंने बताया कि देश के 4 राज्यों में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन पर प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि हमने फीडबैक के आधार पर सुधार किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि देश में जल्द ही कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ ने हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखी है। इससे हमें चेतावनी मिलती है कि हमें सावधानियों को नहीं भूलना चाहिए और COVID-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए।
केरल में पिछले सात दिन मिले 35 हजार मरीज
आपको बता दे, महाराष्ट्र में पिछले 3 दिनों में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं। यहां सोमवार को 4 हजार 875, मंगलवार को 3 हजार 160 और 4 हजार 875 कोरोना के मामले रिकॉर्ड किए गए। वहीं, केरल में पिछले 3 दिनों से 5 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों और कई बड़े डॉक्टरों की एक टीम जल्द ही केरल जाएगी। यह टीम वहां कोविड-19 (Covid-19) मैनेजमेंट के इंतजाम देखेगी और महामारी की रोकथाम में राज्य सरकार की मदद करेगी। राज्य में पिछले सात दिन के अंदर 35 हजार 38 नए मामले सामने आए हैं। यहां हर दिन पांच हजार लोग संक्रमित मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ और ‘कोवाक्सिन’ देश में उपलब्ध होने के कगार पर हैं। हमारी कोशिश है कि टीके की अंतिम डिलीवरी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि टीके पर कोई गलत सूचना अभियान सफल न हो। उन्होंने कहा कि टीके को लेकर लोगों को किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गठित विशेषज्ञों के समूह द्वारा सलाह के अनुसार टीकाकरण के लिए कुछ प्राथमिकता समूह तय किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गठित विशेषज्ञों के समूह द्वारा सलाह के अनुसार टीकाकरण के लिए कुछ प्राथमिकता समूह तय किए गए हैं।
आपको बता दे, देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को कुछ बढ़त होती नजर आई। 20 हजार 472 नए मरीज मिले, 19 हजार 689 ठीक हुए और 222 की मौत हो गई। 26 दिसंबर के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा रही। साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी 547 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
देश में अब तक 1.03 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.50 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है और 2.25 लाख का इलाज चल रहा है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !