December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

आपकी खुशहाली का कारण बनेगा मिट्टी का घड़ा, जानें कैसे !

आपकी खुशहाली का कारण बनेगा मिट्टी का घड़ा, जानें कैसे !

आप सभी ने मिटटी से बने घड़े (मटके) तो देखें ही होंगे जो गर्मियों के दिनों में ठन्डे पानी के लिए काम में आते हैं। हांलाकि शहरों में इनकी जगह अब फ्रिज और कई आधुनिक तकनीकों ने ले ली हैं। लेकिन गांव में आजकल भी मटके का ही इस्तेमाल किया जाता हैं। क्या आप जानते हैं कि यह मटका आपके घर की खुशहाली का कारण भी बनता हैं। जी हां, वास्तु में मिट्टी से बने मटके का बहुत महत्व बताया गया हैं। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें।

– कहते हैं कि अगर आपको किसी वजह से सुराही न मिले तो मिट्टी का छोटा घड़ा रखना भी लाभदायक होता है लेकिन ध्यान रखें कि इसमें हमेशा पानी भरा होना चाहिए।

– वास्तु के हिसाब से इसे रखने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना बेहतर होता है क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है।

– घर में कोई व्यक्ति तनावग्रस्त हैं या मानसिक रूप से परेशान है तो आप उन्हें माटी के घड़े से किसी भी पौधे को पानी देने के लिए कहें, इससे उन्हें लाभ होगा।

– घर में मिट्टी के पानी भरे घड़े के आगे दीपक लगाने से भी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं।

– घर में मिट्टी की छोटी-छोटी सजावटी मटकियां रखने से रिश्तों में सौंधापन बरकरार रहता है।