जिस तरह वास्तु की मदद से जीवन में सकारात्मकता आती हैं उसी तरह फेंगशुई की मदद से भी जीवन को संवारा जा सकता हैं। फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जिनकी मदद से आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए फेंगशुई ऊँट से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं कि किस तरह यह आपके बिजनेस और करियर को संवारने में मदद करेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
उत्तर-पश्चिम दिशा में करें स्थापित
भवन में सकारात्मक वातावरण और खुशनुमा माहौल के लिए आप एक,दो या एक साथ कई ऊंटों की तस्वीर या ऊँटों के जोड़े की मूर्ति को ड्राइंगरूम या लिविंग रूम में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखें ।इसे घर में रखने से परिवार के सदस्यों का मन स्थिर रहता है एवं परिवार के सदस्य मानसिक तौर पर रिलैक्स रहते हैं।
आर्थिक परेशानियों को दूर करने में
घर में ऊंट की मूर्ति रखने पर आपके घर की आर्थिक स्थिति सही बनी रहती है। यदि आपके घर में धन संबंधी दिक्कत आती है तो ऊंट के जोड़े को घर में लाकर रखने पर धन का आगमन तेजी से होगा है और धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी।
कुशल मार्गदर्शक है ऊँट
कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि क्या सही है और क्या गलत,उस स्थिति से निपटने के लिए घर या कार्यालय में अपने लक्ष्य की ओर चलते हुए ऊँट की तस्वीर या इसकी प्रतिमा को रखना काफी लाभप्रद हो सकता है क्योंकि ये व्यक्ति की सहनशीलता को भी बढ़ाता है जिससे व्यक्ति सही निर्णंय लेने में सक्षम बनता है।
व्यवसाय में लाभ के लिए
व्यवसाय में लाभ एवं उत्पादकता को बढ़ाने में ऊँट को लगाना काफी कारगर उपाय है। आपसे व्यापारिक संबंध रखने वालों के भीतर यह प्रयोग स्थायित्व व दृढ़ता की भावना पैदा करता है। इसके अतिरिक्त जब आप यह इच्छा रखें कि आपसे जुड़े लोग आपके लिए बिना थके काम में लगे रहें तो दुकान या कार्यालय में सही दिशा में ऊँट रखना एक सटीक वास्तु उपाय है।
करियर में सफलता के लिए
यदि किसी मनुष्य को अपने करियर में बार-बार असफलता या बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार प्रयास करने के बावजूद सफलता प्राप्त नहीं हो रही है,तो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए वह अपने स्टडी रूम या ऑफिस में ऊंट की मूर्ति को लगाकर शुभ परिणाम प्राप्त कर सकता है। आप जो भी काम करते हैं,ये आपके फोकस को बढ़ाने में आपकी मदद करता है एवं करियर संबंधी दिक्क्तों को दूर करने में सहायता करता है।
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!