December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

जीवन में खुशियां लाता हैं लॉफिंग बुद्धा, जानें इसे रखने के नियम !

जीवन में खुशियां लाता हैं लॉफिंग बुद्धा, जानें इसे रखने के नियम !

जिस तरह ज्योतिष और वास्तु को हमारे जीवन में होने वाले शुभ-अशुभ के लिए जाना जाता हैं, उसी तरह फेंगशुई का भी हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता हैं। फेंगशुई की मान्यताओं से जीवन में सुख-सौभाग्य बढ़ता है। फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति का बड़ा महत्व माना जाता हैं जो कि व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाने का काम करती हैं। ऐसे में आज हम आपको लॉफिंग बुद्धा को रखने से जुड़े नियम बताने जा रहे हैं जो आपके परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन करेंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

जीवन में खुशियां लाता हैं लॉफिंग बुद्धा, जानें इसे रखने के नियम !

– यदि आपके कठोर परिश्रम के बाद भी कामों में सफलता नहीं मिल पा रही है तो दोनों हाथों में कमंडल लिए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखनी चाहिए।

– अगर आप अक्सर बीमार रहते है या परिवार में कोई सदस्य बीमार है तो शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हाथ में वुलु लिए लाफिंग बुद्धा को बीमार व्यक्ति के तकिए के पास रख देना चाहिए।

– यदि आपको लगता है कि आपके घर में कोई जादू-टोना हुआ है या किसी की बुरी नजर आपके घर के सदस्यों पर पड़ी है तो आपको ड्रैगन पर बैठे, दिव्य शक्तियों के स्वामी लाफिंग बुद्धा को अपने घर में रखना चाहिए, फायदा हो सकता है।

– अपने घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ाना चाहते हैं तो एक लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हों। इसके अलावा घर पर ध्यान लगाए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति भी रख सकते हैं, इसके प्रभाव से न केवल आपके जीवन में सुकून और शांति बरकरार रहेगी बल्कि घर का महौल भी काफी अच्छा रहेगा।

– अगर आप अपने बच्चों के जीवन में आने वाली परेशानियों के कारण या उनके करियर को लेकर तनाव में रहते हैं तो आपको छोटे बच्चों के साथ बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को घर में रखना चाहिए। आप इसे बच्चों के कमरे में भी रख सकते हैं।

– घर या कार्यालय में जो व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाते या जिनकी निर्णय क्षमता बहुत कमजोर होती है वे धातु से बने, हंसते हुए बुद्धा की प्रतिमा अपने घर या ऑफिस में रख सकते हैं। इससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता धीरे-धीरे अच्छी हो जाएगी।

– जो लोग पैसा इकठ्ठा नहीं कर पा रहे हैं उन्हें धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखनी चाहिए। इससे धन संबंधी कामों में लाभ मिल सकता हैं। लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है जो धन और सुख को आकर्षित करती है। घर में रहने वालों की आमदनी बढ़ती है।