पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की कराची स्थित मजार के सामने एक लड़की के डांस का टिक टॉक वीडियो वायरल हुआ है। ‘एक्सप्रेस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की सफेद परिधान में जिन्ना की मजार के सामने संगमरमर के फर्श पर नृत्य कर रही है। लड़की का चेहरा कपड़े से ढंका हुआ है, जिसकी वजह से लड़की को पहचान पाना मुश्किल है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी इसका जमकर विरोध कर रहे है। मजार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर काम में लापरवाही का आरोप भी लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों को यह टिक टॉक वीडियो बनाने से रोकना चाहिए था। इनके खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए।
एक महिला यूजर ने लिखा, ‘शायद लड़की का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। लगता है, मजार पर कुछ खाने को मांग रही है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अफसोस, एक राष्ट्र के रूप में हम कितना गिर चुके हैं।’
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !