Goa Tourism Places to Visit in Hindi: गोवा भारत का छोटा सा प्रदेश है, जो उत्तरी ओर से महाराष्ट्र एवं पूर्वी व दक्षिण ओर से कर्णाटक से घिरा हुआ है. इसके पश्चिम में अरब सागर है. इसकी राजधानी पणजी है, जबकि गोवा का सबसे बड़ा शहर वास्कोडीगामा है. गोवा में पुर्तगाली रहा करते थे, उन्ही ने इसकी खोज की थी. 450 साल तक यहाँ रहने के बाद, 1961 में गोवा को भारत में शामिल किया गया था. गोवा को 30 मई 1987 में राज्य बनाया गया था.
गोवा भारत का सबसे जाना माना पर्यटन स्थल है. हनीमून, फॅमिली ट्रिप, दोस्तों के साथ ट्रिप, किसी भी तरह की छुट्टी बिताने के लिए गोवा को बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. गोवा सबसे अधिक, युवाओं के बीच फेमस है. हर कोई अपने दोस्तों के साथ वहां छुट्टी बिताने जाना चाहता है. गोवा का मस्ती भरा माहौल, पार्टी, बीच, एडवेंचर खेल, प्राकतिक सुन्दरता और यहाँ का इतिहास सबको इससे प्यार करने के लिए मजबूर कर देता है. भारत में तो गोवा सबका पसंदीदा पर्यटन स्थल है ही, विदेशों में भी इसके बहुत चर्चे है. गोवा में हर साल हजारों पर्यटक विदेशों से आते है. गोवा में कम से कम 1 हफ्ता बिताना चाहिए, तब आप वहां का आराम से मजा ले सकते है.
आप गोवा में छुट्टी बिताने कभी भी जा सकते है. गोवा में पीक सीजन अक्टूबर से जनवरी तक का होता है. इस दौरान यहाँ बहुत भीड़ रहती है, मुख्य रूप से न्यू इयर के समय. आम इन्सान से लेकर सेलेब्रिटी, हर कोई यहाँ न्यू इयर सेलिब्रेट करने जाता है. न्यू इयर की शाम यहाँ का माहोल देखने लायक होता है, यहाँ का न्यू इयर पूरी दुनिया में फेमस है. इस पीक सीजन में यहाँ के रेट्स आसमान छुने लगते है, रुकना, खाना पीना इस समय बहुत महंगा हो जाता है. जो लोग इस पीक सीजन में नहीं जा सकते है, वे मानसून में गोवा का मजा ले सकते है. जून से सितम्बर के बीच मानसून सीजन में यहाँ स्पेशल डिस्काउंट भी रहता है, जिससे उचित दाम में आप गोवा का मजा ले सकते है.
गोवा के दर्शनीय स्थल की सूची:-
ओल्ड गोवा –
ओल्ड गोवा पणजी में स्थित है. यह पुर्तगालीयों के समय उनकी राजधानी हुआ करता था. एशिया में सबसे अधिक चर्च और गिरिजाघर इसी जगह स्थित है. यहाँ की कुछ पुरानी बिल्डिंग को पुरातत्व विभाग ने संग्रहालय बना दिया है, इन संग्रहालय में गोवा के इतिहास को करीब से देखा जा सकता है. ओल्ड गोवा की सबसे प्राचीन और फेमस बिल्डिंग है ‘दी कान्वेंट’ और ‘चर्च ऑफ़ सेंट फ्रांसिस’ इसका निर्माण 1521 में हुआ था. यहाँ सेंट फ्रांसिस जेवियर के शरीर के अवशेष अभी भी संरक्षित करके रखे गए है. उनके पार्थिव शरीर को हर 10 साल में लोगों को दिखने के लिए सामने लाया जाता है. 2015 में ऐसा हुआ था.
गोवा बीच –
गोवा अरब सागर के किनारे स्थित है. समुद्र किनारे गोवा में कई बीच है, जहाँ कई तरह के रिसोर्ट, होटल, हट्स बन चुके है. इन समुद्र किनारे का मजा लेने के लिए लोग मुख्य रूप से गोवा जाते है. यहाँ हर एक बीच अपने आप में अलग है. मैं कुछ चुनिन्दा बीच के बारे में आपको बताती हूँ –
अगोंडा –
यह साउथ गोवा में स्थित है. यह बहुत लम्बा एवं चौड़ा बीच है. शहर के शोरगुल से दूर, यहाँ आने से मन शांत होता है. यहाँ बहित अधिक लोगों की भीड़ भी नहीं होती है. जो कोई बस रिलैक्स करना चाहता है, उसे इस बीच में जरुर जाना चाहिए. यहाँ बीच किनारे हट्स है, जहाँ आप रुक सकते है और प्रकृति की सुन्दरता का मजा ले सकते है.
अंजुना –
यह नार्थ गोवा में है. यहाँ हर बुधवार फ़्ली मार्किट लगता है, जहाँ लोग बहुत अधिक मात्रा में आते है और शॉपिंग का मजा लेते है. इस बीच में हमेशा लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.
अरम्बोल –
नार्थ गोवा में स्थित यह बीच, गोवा के अंत में बसा है. जो आजकल लोगों का चाहिता बीच बना हुआ है. एक समय में यह मछली पकड़ने वालों का गाँव हुआ करता था, लेकिन अब ये पर्यटकों से भरा हुआ समुद्र किनारा बन गया है. यहाँ योग, मेडिटेशन भी लोग करते है. इस बीच में तरह तरह के वाटर स्पोर्ट्स भी होते है, साथ ही समुद्र किनारे डोल्फिन को भी देखा जा सकता है. यह बीच रात भर खुला रहता है, रात के समय यहाँ मौहोल और सुहावना हो जाता है. हल्की म्यूजिक के साथ, लोग यहाँ शानदार शाम बिताने आते है. गोवा से दूर होने के कारण यहाँ भीड़ कम होती है, शोरगुल से दूर ये पीसफुल प्लेस है.
बागा और कालंगुते –
यह बीच गोवा के सबसे व्यस्तम बीचों में से एक है. कालंगुते बीच जहाँ ख़त्म होता है, वहां से बागा बीच शुरू होता है. दोनों कहाँ से कहाँ तक है, समझ पाना मुश्किल है. बागा बीच, कालंगुते बीच से ज्यादा डेवलप है, और यहाँ भीड़ भी कम होती है. यहाँ पर लोग वाटर स्पोर्ट्स का मजा उठाने जाते है. अगर आप अच्छे खाने और वाइन का मजा लेना चाहते है, तो इस बीच के पास आपको बहुत से रेस्तरां मिल जायेंगें. बागा बीच के आस पास रात भर लोगों की भीड़ जमा रहती है, इसके पास में फेमस टिटोस एवं कैफ़े मैंबो है.
बेनौलिम –
यह कोल्वा बीच के पास स्थित है, लेकिन दोनों बीच में बहुत अंतर है. यहाँ मछली पकड़ने का व्यापार होता है. इस बीच में पार्टी नहीं होती है, लेकिन यहाँ वाटर स्पोर्ट्स का मजा लिया जा सकता है. यह बीच बहुत शांत रहता है, दिसम्बर के पीक सीजन में बस यहाँ भीड़ देखी जा सकती है.
कोल्वा –
यह अधिक फेमस बीच है, जहाँ क्राउड भी अधिक होता है. वीकेंड पर पर्यटक के साथ साथ यहाँ लोकल वालों की भी बहुत भीड़ रहती है. अक्टूबर के समय यहाँ और अधिक भीड़ होती है, क्यूंकि इस समय लोग देश विदेश से कोल्वा चर्च में आते है. यह एरिया काफी डेवलप है, जहाँ होटल, बार, रेस्तरां, फ़ूड स्टाल सब मिल जाता है. इस बीच में विदेशियों की जगह भारतीयों की भीड़ होती है. विदेशी यहाँ अधिक एन्जॉय नहीं करते है, क्यूंकि यहाँ रात का शोर शराबा नहीं होता है.
पालोलेम –
यह बीच सेमीसर्किल शेप में बना हुआ है. यहाँ बड़े बड़े खजूर के पेड़ है, साथ ही यहाँ की रेत बहुत सॉफ्ट है. इस बीच में पीक सीजन में बहुत भीड़ रहती है. यहाँ हर साल सीजन के समय अस्थाई हट्स बनाये जाते है, जहाँ लोग इस बीच किनारे रुक मजे ले सकते है.
More Stories
इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण नेपाल में 22 पैसेंजर वाले प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
लेना चाहते हैं पैराग्लाइडिंग का मजा, तो जरूर जाए भारत के इन 7 जगहों पर !
स्वर्ग के समान हैं वृन्दावन भूमि; कृष्ण भक्तों के लिए, यहां इन 8 मंदिरों के दर्शन जरूर करें !