December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

बड़ा अपशकुन होता है नाग-नागिन के प्रेम में विघ्न पड़ना, जानें ज्योतिष में सांपों से जुड़े संकेत !

बड़ा अपशकुन होता है नाग-नागिन के प्रेम में विघ्न पड़ना, जानें ज्योतिष में सांपों से जुड़े संकेत !

बरसात का मौसम जारी हैं जिसमें जंगल के क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी सांप दिखाई दे जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की सांपों का ज्योतिष में बड़ा महत्व हैं जो कई तरह के संकेत देते हैं। धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार सांपों का द‍िखना कभी भी सामान्‍य प्रक्रिया नहीं होती। सांपों के दिखने का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी दिखता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको सांपों से जुड़े शकुन-अपशकुन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन पर असर डालते हैं।

बड़ा अपशकुन होता है नाग-नागिन के प्रेम में विघ्न पड़ना, जानें ज्योतिष में सांपों से जुड़े संकेत !

पेड़ से उतरता हुआ सांप

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर कभी क‍िसी जातक को पेड़ से उतरता हुआ सांप द‍िखाई दे। तो यह अत्‍यंत ही शुभ शकुन होता है। मान्‍यता है क‍ि जब कभी इस स्थिति में सांप द‍िखाई दे तो इसका मतलब है क‍ि देखने वाले जातक को अचानक ही अपार धन लाभ होने वाला है। वहीं, क‍िसी जरूरी कार्य के ल‍िए जाते समय अगर सांप सीधे हाथ की ओर से रास्ता काट दे, तो यह भी शुभ शकुन होता है। मान्‍यता है जब भी ऐसा हो तो समझ लें क‍ि ज‍िस भी कार्य के ल‍िए जा रहे हैं उसमें सफलता म‍िलनी तो तय है।

मरा हुआ सांप

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर कभी क‍िसी को मरा हुआ सांप द‍िखाई दे तो यह बहुत बड़ा अपशकुन माना जाता है। कहते हैं क‍ि यह आने वाले क‍िसी बड़े कष्‍ट का संकेत होता है। इसल‍िए अगर कभी भी मरा हुआ सांप द‍िखाई दे तो तुरंत ही भोलेबाबा के दर्शन करने चाह‍िए। इसके साथ ही श‍िवजी पर जल, कच्चा दूध और अपराज‍िता के पुष्‍प चढ़ाकर जाने-अनजाने में हुई गलत‍ियों के ल‍िए माफी मांगनी चाह‍िए।

बड़ा अपशकुन होता है नाग-नागिन के प्रेम में विघ्न पड़ना, जानें ज्योतिष में सांपों से जुड़े संकेत !

पेड़ पर चढ़ता हुआ सांप

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर कभी भी आपको पेड़ पर चढ़ता हुआ सांप द‍िखाई दे तो ब‍िल्‍कुल भी डरें नहीं। कहते हैं क‍ि आने वाले समय में यह कुछ बहुत अच्‍छा होने का संकेत होता है। यह कर‍ियर या फ‍िर घर-पर‍िवार से संबंध‍ित हो सकता है। या हो सकता है क‍ि आप क‍िसी कार्य को पूरा करने का काफी समय से प्रयास कर रहे हों लेक‍िन सफलता म‍िल ही न रही हो, तो समझ लें क‍ि पेड़ पर चढ़ता हुआ सांप आपको उस कार्य में जल्‍दी ही सफलता द‍िलाएगा।

नाग-नागिन प्रणय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक को नाग-नागिन प्रणय करते दिखाई दें तो यह अपशकुन होता है। कहा जाता है क‍ि अगर ऐसा कुछ द‍िख जाए तो वहां से तुरंत ही हट जाना चाह‍िए अन्‍यथा नाग-नागिन के प्रेम में विघ्न पड़ता है। यह जातकों के ल‍िए ब‍िल्‍कुल भी शुभ नहीं होता।