नवरात्रि का पावन पर्व अपने अंत की ओर है ऐसे में इन दिनों में सभी भक्तगण की चाहत होती हैं कि मातारानी (Matarani) के दर्शन किए जाए और पूजा में शामिल हुआ जाए। पूरे देशभर में मातारानी के इस पावन पर्व की धूम देखी जा सकती हैं और इन दिनों में मातारानी के भव्य पंडाल भी सजाए जाते हैं। आज हम आपको कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के कुछ ऐसे ही दुर्गा पूजा पंडाल के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी भव्यता के लिए जाने जाते हैं। तो आइये जानते हैं इन पंडाल के बारे में।
बेलंदूर दुर्गा पूजा पंडाल
ग्रीन ग्लेन लेआउट कल्चरल असोसिएशन द्वारा इस दुर्गा पूजा पंडाल को आयोजित करवाया जाता है। यह बेलंदूर के शोभा लेक व्यू क्लबहाउस में लगता है।
कडुगोड़ी दुर्गा पूजा पंडाल
बेंगलुरु के कडुगोड़ी इलाके में इस पंडाल का निर्माण इस्ट बेंगलुरु कल्चरल असोसिएशन करता है। इस का निर्माण केएमएम रॉयल कन्वेंशन सेंटर में होता है।
इलेक्ट्रॉनिक सिटी दुर्गा पूजा पंडाल
इलेक्ट्रॉनिक सिटी का वाइट फेदर कन्वेंशन सेंटर इस पंडाल को बनवाता है। इसे संतरा मगन प्लेस, फेज-I में लगाया जाता है। यहां काफी संख्या में लोग आते हैं।
एचएसआर लेआउट दुर्गा पूजा पंडाल
बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट, सेक्टर 2 के पारंगी पलाया में इस पूजा पंडाल को बरसा बंगाली असोसिएशन लगाता है। यह पंडाल काफी भव्य होता है। इसे देखने और माता दुर्गा के दर्शन के लिए शहर भर से लोग यहां आते हैं।
कोरमंगला दुर्गा पूजा पंडाल
बेंगलुरु के कोरामंगला में लगने वाले इस पंडाल की भव्यता देखने लायक होती है। यह पंडाल सारथी सोशियो-कल्चरल ट्रस्ट द्वारा कोरामंगला के मंगला कल्याण मंडप में लगाया जाता है
More Stories
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !
इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण नेपाल में 22 पैसेंजर वाले प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
Ganesha Chaturthi 2022 : विशेष मान्यताएँ हैं राजस्थान के इन 8 गणेश मंदिर की, जाने !