December 21, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

दुल्हन को भीषण बाढ़ में लाने के लिए बारात लेकर निकला दूल्हा, गहरे पानी के बीच चली बारात, देखते ही रह गए लोग !

दुल्हन को भीषण बाढ़ में लाने के लिए बारात लेकर निकला दूल्हा, गहरे पानी के बीच चली बारात, देखते ही रह गए लोग !

शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार (Funny Wedding Video) और हैरान कर देने वाले वीडियो की बाढ़ आ जाती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं हो पाती. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. ये वीडियो एक बारात का है, लेकिन ये बारात कोई आम बारात नहीं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भयंकर बाढ़ में भी दूल्हे ने अपने बारात को कैंसिल नहीं किया और बाढ़ के बीच से बारात लेकर चल पड़ा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के बाहर कमर तक पानी भरा हुआ है और पानी का बहाव भी काफी तेज है. इसी बीच दूल्हा और उसके परिवार वाले बारात लेकर निकल पड़े हैं. दूल्हा पूरी तरह से सजा धजा है और अपने कपड़े पकड़े पानी में बारात लेकर चल पड़ा है. उसके पीछे-पीछे कुछ महिलाएं और उसके घरवाले भी बारात में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि पानी का बहाव देखकर काफी खतरनाक लग रहा है, लेकिन इस दूल्हे को शादी का ऐसा जुनून चढ़ा कि वो अपनी बारात लेकर बाढ़ के बीच ही निकल पड़ा है.

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वीडियो देखकर दूल्हे के मजे ले रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nareshsharma5571 नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई शादी की डेट ही चेंज कर लेता. दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो सात समंदर पार करके आने वाले राजकुमार निकला.