December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

एक सपने की वजह से कैदी ने काट डाला अपना प्राइवेट पार्ट, चढ़ाया मंदिर में !

एक सपने की वजह से कैदी ने काट डाला अपना प्राइवेट पार्ट, चढ़ाया मंदिर में !

हर कोई सपने देखता हैं और उन्हें पूरे करने की चाहत रखता हैं। लेकिन कुछ सपने होते हैं जो सोते समय आते हैं और उनपर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा हैं कि किसी शख्स ने अपने सपने की बात को सच मानकर अपना ही प्राइवेट पार्ट काट डाला हो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल में जहां हत्या व डकैती की सजा काट रहे एक कैदी ने मंगलवार को सुबह अपना प्राइवेट काटकर जेल परिसर में स्थित मंदिर में चढ़ा दिया।

घटना को अंजाम देने वाला कैदी भिंड निवासी विष्णु सिंह है। मंगलवार को वह हर दिन की तरह सुबह नहाने के बाद जेल परिसर में बने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। इसी दौरान उसने हवन वाले चम्मच से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। इसके बाद वो वहीं बेहोश हो गया।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में होश आने के बाद कैदी ने अपने बयान में कहा कि सोमवार रात को भगवान शिव उसके सपने में आए थे। उन्होंने उसे अपना प्राइवेट पार्ट काटकर जेल परिसर में स्थिति मंदिर में चढ़ाने के लिए कहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।