हर कोई सपने देखता हैं और उन्हें पूरे करने की चाहत रखता हैं। लेकिन कुछ सपने होते हैं जो सोते समय आते हैं और उनपर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा हैं कि किसी शख्स ने अपने सपने की बात को सच मानकर अपना ही प्राइवेट पार्ट काट डाला हो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल में जहां हत्या व डकैती की सजा काट रहे एक कैदी ने मंगलवार को सुबह अपना प्राइवेट काटकर जेल परिसर में स्थित मंदिर में चढ़ा दिया।
घटना को अंजाम देने वाला कैदी भिंड निवासी विष्णु सिंह है। मंगलवार को वह हर दिन की तरह सुबह नहाने के बाद जेल परिसर में बने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। इसी दौरान उसने हवन वाले चम्मच से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। इसके बाद वो वहीं बेहोश हो गया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में होश आने के बाद कैदी ने अपने बयान में कहा कि सोमवार रात को भगवान शिव उसके सपने में आए थे। उन्होंने उसे अपना प्राइवेट पार्ट काटकर जेल परिसर में स्थिति मंदिर में चढ़ाने के लिए कहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !