अंबाला : हरियाणा के अंबाला के बलाना गांव में आज सुबह एक घटना में एक ही परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मौके से अधिकारियों ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पहले अपने परिवार के पांच सदस्यों को जहरीला पदार्थ दिया और बाद में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामला अंबाला के बलाना गांव का है। यहां एक ही परिवार छह लोगों की मौतहो गई। शुक्रवार सुबह जैसे ही मामले का खुलासा हुआ तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय संगत सिंह, उनकी पत्नी महिंद्र कौर (62), उनके बेटे सुखविंदर सिंह (32), सुखविंदर की पत्नी प्रमिला (28) और दो पोतियों के तौर पर हुई है।
Haryana | Six members of a family found dead at their residence in Balana village of Ambala, investigation underway, say police.
— ANI (@ANI) August 26, 2022
सुबह परिवार घर से न निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ
सुखविंदर सिंह यमुनानगर की एक निजी कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार, परिवार सुबह जब घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने जानने की कोशिश की। इसके बाद जब पड़ोसी घर पर पहुंचे तो परिवार को बेसुध देखकर घबरा गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी को मृत पाया जिसके बाद शवों को अंबाला शहर के ट्रामा सेंटर भिजवा दिया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जायेगा।
Haryana | Six members including two children of the same family found dead. Crime team has been called to the scene. Suicide note recovered. Further investigation underway: Joginder Sharma, DSP Ambala https://t.co/yFvASC1J5Z pic.twitter.com/cAo1yISNjq
— ANI (@ANI) August 26, 2022
छह लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा
मौके पर पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और जिसमें लाखों के लेनदेन का जिक्र है। वहीं एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। डीएसपी अंबाला जोगिंदर शर्मा ने कहा कि एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह सदस्य मृत मिले हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके साथ ही क्राइम टीम को मौके पर बुला लिया गया है। हमें मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले की जांच जारी है। और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग सकेगा।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !