December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Sonali Phogat dies: 42 साल की BJP नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में CBI जांच की मांग, बहन ने जताया हत्या का शक !

Sonali Phogat dies: 42 साल की BJP नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में CBI जांच की मांग, बहन ने जताया हत्या का शक !

Sonali Phogat dies: BJP नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में दिल को दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘टिकटॉक’ ऐप से मशहूर हुई सोनाली फोगाट ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं। उनकी मौत के बाद कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में सोनाली फोगाट हिसार जिले की आदमपुर सीट से चुनावी मैदान में थीं, हालांकि उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई (अब बीजेपी में) से हार का सामना करना पड़ा था.

इन सबके बीच सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट (Reman Phogat) ने उनकी मौत को साजिश करार दिया है. सोनाली की बहन ने कहा कि एक दिन पहले ही उसने मां से बात की थी. इस दौरान सोनाली ने मां से कहा था कि मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है. ऐसा लग रहा है कि मेरे खिलाफ कोई साजिश हो रही है. सोनाली ने मां से खाने में गड़बड़ी की शिकायत की थी. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने सोनाली फोगाट की निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया और सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

उदयभान ने ट्वीट किया, “हरियाणा से अभिनेत्री सोनाली फोगाट के संदिग्ध व आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता हूं.”

बहन ने जताया हत्या का शक

सोनाली फोगाट के बड़ी बहन रेमन फोगाट ने बताया कि रात को 11:00 बजे उनकी तबीयत खराब लग रही थी और उन्होंने खाने के बारे में शिकायत की थी. रेमन ने कहा कि सोनाली की मां से फोन पर हुई बात थी. सोनाली ने मां को बताया था कि उसे खाने के बाद गड़बड़ सी हो रही थी. उसे शरीर में हरकत सी महसूस हो रही थी. हमने कहा था कि डॉक्टर को दिखाकर आओ, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर आ गयी.

गोवा में गई थीं गाने की शूटिंग के लिए

वहीं सोनाली की जेठानी मनोज फोगाट ने कहा कि वह बिल्कुल फिट थी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, रात सामान्य बात हुई थी. भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट सिर्फ 41 साल की थीं. उनका सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा में एक गाने की शूटिंग के लिए गई थीं.

2016 में हुई थी पति की मौत

सोनाली फोगाट का जन्म फतेहाबाद के भूथन गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद ही सोनाली की शादी उनकी बहन के देवर संजय से कर दी गई थी. साल 2016 में संजय की हरियाणा स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. रेमन फोगाट ने बताया कि पति की मौत के बाद उन्हें मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया गया था. सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है.

बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

अपने टिकटॉक वीडियोज के जरिए फेमस होने के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई थीं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें हरियाणा (Haryana) चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सोनाली फोगाट बीजेपी महिला की उप-प्रधान थीं और हिसार जोन कला परिषद की निर्देशक भी थी.

क्या बोली गोवा पुलिस?
गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अंजुना के ‘कर्लीज़’ रेस्तरां में फोगाट ने बेचैनी होने की शिकायत की थी जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है. सिंह ने कहा कि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

गोवा के पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई लेकिन इसकी पुष्टी के लिए अन्य चिकित्सकीय जांच जारी है.