Rakshabandhan 2023 date : हम सबने रक्षाबंधन का त्योहार इस बार दो दिन मनाया, कुछ ने 11 को तो कईयो ने 12 को अपने भाई की कलाई को राखी से सजाया. रक्षाबंधन का पर्व महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनसे पूरा जीवन रक्षा करने और हर परिस्थिति में साथ देने का वचन मांगती हैं. इस साल दो दिन पड़ने वाली राखी अगले साल कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, जान लें तो अच्छा होगा.
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2023 | Rakshabandhan 2023 Shubh Muhurat
अगले साल 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि अगली साल श्रावण मास की शुरूआत 4 जुलाई से होगी जो 31 अगस्त तक रहेगा.
रक्षाबंधन का त्योहार 2023, 2024, 2025, 2026
साल 2023 में 31 अगस्त दिन गुरुवार, साल 2024 में 19 अगस्त दिन सोमवार, साल 2025 में 09 अगस्त दिन शनिवार
साल 2026 में 28 अगस्त दिन शुक्रवार.
राखी बांधने की विधि क्या है | Correct method of tying rakhi
धार्मिक मान्यता है कि राखी बांधते वक्त भाई का मुंह पूरब दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए. राखी बांधने के लिए सबसे पहले अपने भाई के माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का टीका लगाएं. इसके बाद भाई को घी के दीपक से आरती करें. उसके बाद राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराएं. इसके बाद अगर संभव हो तो सप्रेम भोजन के लिए आग्रह करें.
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. visitorplacesofindia.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!