July 2, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

क्या आपकी गर्लफ्रेंड ओवर पोस्सेसिवे तो नहीं ? क्या आपकी गर्लफ्रेंड में है ये आदतें !

क्या आपकी गर्लफ्रेंड ओवर पोस्सेसिवे तो नहीं ? क्या आपकी गर्लफ्रेंड में है ये आदतें !

लड़कियां जब प्‍यार करती हैं तो अपने पार्टनर का खूब ध्‍यान रखती हैं और उनकी हर एक बात को गौर से सुनती हैं लेकिन उनके प्‍यार को असुरक्षा यानि इनसिक्‍योरिटी भी समझा जा सकता है। आमतौर पर लड़कियां इस दूरी को पार कर जाती हैं और अपने ब्‍वॉयफ्रेंड की ज़िंदगी में कुछ ज़्यादा ही हस्‍तक्षेप करने लगती हैं।

ऐसे कुछ संकेत होते हैं जिनसे आप समझ सकते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको लेकर बहुत ज़्यादा पोज़ेसिव है। तो चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में:

आपको धमकाने की कोशिश करे

वो हमेशा अपनी बात सुनाए। अगर वो हर बार अपनी बात को तवज्‍जो दे तो समझ लें कि वो आप पर हुकुम चलाना चाहती है। वो आपको ये बताती है कि आपको किस तरह से अपना शेड्यूल बनाना चाहिए या क्‍या करना चाहिए और अगर आप उनकी बात नहीं सुनते हैं तो वो गुस्‍सा हो जाती है या आपको कई तरह से डराने या धमकाने लगती है।

आप पर नज़र रखे

आपके फोन में मैसेज और कॉल चैक करे। वो छिपकर फोन पर आपकी बातों को सुनती हो या सोशल मीडिया पर आपके मैसेज चैक करती हो तो इसका मतलब है कि वो हर वक़्त आप पर नज़र रखना चाहती है।

आपके कपड़े वो चुनती हो

इससे पता चलता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको लेकर पोज़ेसिव है। वो आप पर नज़र रखती है कि आप कहां क्‍या पहनकर जा रहे हैं। कभी-कभी वो ही आपको बताती है कि आपको कब क्‍या पहनना चाहिए और आप किसमें उन्‍हें ज़्यादा अच्‍छे लगते हैं। इससे आपका पर्सनल स्‍पेस खत्‍म हो जाता है और आप खुद ही नहीं समझ पाते हैं कि आप पर क्‍या ज़्यादा सूट करता है।

आपको अपने प्‍यार का एहसास कराए

वो आपको बताए कि वो आपसे बहुत प्‍यार करती है लेकिन उनके बताने का तरीका गलत हो। वो प्‍यार के नाम पर बहुत ज़्यादा प्रोटेक्टिव और अग्रेसिव होती हो और जब आप उनके इस बर्ताव को नोटिस करवाते हैं तो वो इसे प्‍यार का नाम दे देती हों।

आपकी बातों पर गुस्‍सा करना

आप जो भी कहें उस पर उनकी सामान्‍य प्रतिक्रिया भी गुस्‍सा ही हो तो इसका मतलब है कि वो उनका इतना ज़्यादा पोज़ेसिव होना आप पर भारी पड़ रहा है। अगर आप आराम से भी बात करते हों तो उसका जवाब भी वो गुस्‍से में ही देती हों।

खुद को सही ठहराएं

आमतौर पर हर लड़की में ये आदत होती है कि वो अपने पार्टनर के आगे खुद को सही ठहराती हो और आपको नीचा दिखाती हो। खुद को सही साबित करने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती हों और ऐसे में वो अपने रिश्‍ते का भी लिहाज़ ना करती हों।

किसी की तारीफ ना सुन पाती हों

हर लड़की अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के मुंह से किसी और की तारीफ सुनना बिल्कुल भी बर्दाश्‍त नहीं कर सकती है। जिन लोगों को आप बहुत पसंद करते हैं उन्‍हें वो बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हो।

अगर आपकी गर्लफ्रेंड में ये संकेत हैं तो इसका मतलब है कि वो आपको लेकर बुहत पोज़ेसिव हैं। हो सकता है कि उनके साथ रिश्‍ता खत्‍म करके आप खुश रह पाएं और इस मानसिक और शारीरिक टॉर्चर से बच पाएं।