December 19, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

आप विधायक बलजिंदर कौर को पति द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल !

आप विधायक बलजिंदर कौर को पति द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल !

New Delhi: मुख्यमंत्री भगवंत मान के तलवंडी साबो दौरे से एक दिन पहले, आप तलवंडी साबो विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति द्वारा गाली देते हुए दो महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में कौर का पति चिल्लाता और मारपीट करता नजर आ रहा है। 10 जुलाई का वीडियो कथित तौर पर तलवंडी साबो का बताया जा रहा है। पता चला है कि इस घटना में आप विधायक की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़े: Watch viral video: मुंबई मे राज ठाकरे की पार्टी के नेता ने एक महिला को जड़ा थप्पड़ और दिया धक्का !

यह भी पढ़े: MP news: Jabalpur में 5 साल के बच्चे ने इलाज न मिलने की वजह से अपनी माँ के गोद मे दम तोड़ा !

पंजाब की भगवंत मान सरकार अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरी रहती है। मान सरकार कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी अपने मंत्रियों की उटपटांग हरकतों की चलते चर्चा में मुश्किलों में घिरी रहती हैं। इसी बीच अब पंजाब में आप की महिला विधायक घरेलू हिंसा की शिकार हुई है। जानकारी के अनुसार आप विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर को उनके पति ने तमाचा जड़ दिया। ये पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला विधायक के साथ पति द्वारा दुर्व्यवहार करे जाने को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है। इतना ही अब वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। आपको बता दें कि पंजाब की तलवंडी साबो से प्रोफेसर बलजिंदर कौर आप विधायक हैं।