July 9, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Telangana: सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत !

Telangana: सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत !

Hyderabad Fire: हैदराबाद के सिकंद्राबाद इलाके में सोमवार रात एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई जिसमें 6 लोगों की मौत की खबर है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का शो रूम था. वहीं इसके ऊपर के चार मंज़िलों पर एक होटल चल रहा था. आग की वजह से 25-30 लोग ऊपर की मंज़िलों में फंस गए और आग की चपेट में आने से एक महिला समेत करीब 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, क़रीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि, आग बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग यूनिट से शुरू हुई और बिल्डिंग में फेल गई. आग के बाद इलाक़े में अफ़रा-तफ़री मच गई और कई गेस्ट ऊपर की मंज़िल से नीचे जान बचाने के लिए कूद पड़े. बताया जा रहा है कि रूबी होटल के बिल्डिंग के बेसमेंट में एक इलेक्ट्रिक वेहिकल शोरूम में एक बाइक की बैटरी फटी जिसके बाद आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया.

आग तेजी से पूरे होटल (रूबी लॉज) के बिल्डिंग में फैल गई. होटल में करीब 23-25 लोग थे आग और धुंए और दम घुटने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला भी है. वहीं, कई लोग घायल भी गए हैं. बताया जा रहा है कि, आग को देख कुछ लोगों ने खिड़की से नीचे कूदने की कोशिश की. इसके चलते कई लोग घायल भी हो गए. स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मंत्री टी श्रीनिवास यादव, गृह मंत्री महमूद अली और हैदराबाद सीटी पुलिस कमिश्नर आनंद पहुंचे थे.

हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि, कुछ लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.