Hyderabad Fire: हैदराबाद के सिकंद्राबाद इलाके में सोमवार रात एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई जिसमें 6 लोगों की मौत की खबर है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का शो रूम था. वहीं इसके ऊपर के चार मंज़िलों पर एक होटल चल रहा था. आग की वजह से 25-30 लोग ऊपर की मंज़िलों में फंस गए और आग की चपेट में आने से एक महिला समेत करीब 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, क़रीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि, आग बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग यूनिट से शुरू हुई और बिल्डिंग में फेल गई. आग के बाद इलाक़े में अफ़रा-तफ़री मच गई और कई गेस्ट ऊपर की मंज़िल से नीचे जान बचाने के लिए कूद पड़े. बताया जा रहा है कि रूबी होटल के बिल्डिंग के बेसमेंट में एक इलेक्ट्रिक वेहिकल शोरूम में एक बाइक की बैटरी फटी जिसके बाद आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया.
Telangana | Six dead after a fire broke out at a hotel in Secunderabad. Fire broke out in electric scooter recharging unit on ground floor, smoke from which overpowered the people staying on 1st & 2nd floors: Hyderabad Commissioner CV Anand pic.twitter.com/35Hbn3GgwW
— ANI (@ANI) September 13, 2022
आग तेजी से पूरे होटल (रूबी लॉज) के बिल्डिंग में फैल गई. होटल में करीब 23-25 लोग थे आग और धुंए और दम घुटने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला भी है. वहीं, कई लोग घायल भी गए हैं. बताया जा रहा है कि, आग को देख कुछ लोगों ने खिड़की से नीचे कूदने की कोशिश की. इसके चलते कई लोग घायल भी हो गए. स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मंत्री टी श्रीनिवास यादव, गृह मंत्री महमूद अली और हैदराबाद सीटी पुलिस कमिश्नर आनंद पहुंचे थे.
हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि, कुछ लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !