January 9, 2025

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

शनि के बुरे प्रकोप से बचना चाहते हैं तो आजमाए ये उपाय !

शनि के बुरे प्रकोप से बचना चाहते हैं तो आजमाए ये उपाय !

व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का बड़ा महत्व माना जाता हैं जिनकी स्थिति आने वाले अच्छे-बुरे समय का निर्धारण करती हैं। खासतौर से व्यक्ति को शनि के प्रकोप का डर सताया रहता हैं। शनि को न्याय का देवता माना जाता हैं और वे गलत काम का दंड देते हैं। ऐसे में शनि के प्रकोप से बचना हैं तो जरूरी हैं कि बुरे काम ना करें। कुंडली के अशुभ भाव में शनि का प्रवेश जीवन मे कई परेशानियां लेकर आता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से शनि के बुरे प्रकोप से बचा जा सकता हैं।तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

– हर दिन महामृत्युंजय मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करें इससे आपको शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है।

– शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें।

– हर शनिवार शनि मंदिर जाकर शनि महाराज को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए।

– शनिवार के दिन काले श्वान को तेल लगाकर रोटी खिलाना चाहिए।

– अगर आपके ऊपर शनि की महादशा चल रही तो उस समय मांस-मदिरा का त्याग करना चाहिए।

– पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीया जलने से शनि की कृपा मिलती है।

– हनुमान, भैरव और शनि चालीसा का पाठ करने से शनि की कृपा मिलती है।