रांचीः अपर हटिया में शनिवार की देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला तब बढ़ गया जब आपस में पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना की सूचना पाकर एएसपी हटिया विनीत कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सहित आसपास के इलाके के थानेदार वहां पहुंचे और मामला शांत कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम दो बच्चे आपस में खेलने के दौरान भीड़ गए। बच्चों की लड़ाई में पहले उनके अभिभावक वहां पहुंचे फिर वह भी आपस में भिड़ गए । इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए और बच्चों की लड़ाई को तूल देने की कोशिश की।
इस बीच आपस में ही पत्थरबाजी शुरू हो गई और दोनों पक्ष भिड़ गए फिर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को वहां से हटाया और मामला शांत किया। मामला फिर बढ़े नहीं इसे लेकर इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की गाड़ियां रात भर इलाके के लोगों अपील करती रही कि सभी अपने घर में ही रहे। इसके साथ ही घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी लगातार कैंप करते रहे।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात 50 से 60 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। हटिया एएसपी ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में माहौल शांतिपूर्ण लेकिन तनाव भरा है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि दो पक्षों में मारपीट के बाद इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी। लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला को शांत करा लिया गया।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !