नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी है. शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जिसमें एक की मौत एवं एक व्यक्ति घायल है. कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्ति राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आतंकियों ने शोपियां के छोटीपोरा इलाके में एक सेब के बगान में गोलीबारी कर पंडितों को निशाना बनाया.
कश्मीर पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “आतंकवादियों ने शोपियां के चोटीपोरा इलाके में एक सेब के बाग में आम नागरिकों पर गोलियां चलाईं. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहले ही कश्मीर में टारगेटेड हत्याओं की वजह से दहशत का माहौल बन चुका है. जिस पर कश्मीरी हिंदू सरकार से सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं. बीते कुछ समय में कश्मीरी हिंदुओं की टारगेटेड हत्या को लेकर काफी सियासत भी हुई. ज्यादातर पार्टियां इस मसले पर केंद्र सरकार को घेरती नजर आ रही है.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !