December 19, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

भारत दुनिया के लिए ‘फार्मेसी’ हब है : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण !

भारत दुनिया के लिए ‘फार्मेसी’ हब है : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण !

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत को ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में मान्यता प्राप्त है, क्योंकि भारत सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है। सीतारमण ने ‘तमिलनाडु डॉ. एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय’ के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अफ्रीका में जेनेरिक दवाओं की कुल मांग का लगभग 50 प्रतिशत, अमेरिका की जेनेरिक दवाओं का 40 प्रतिशत और ब्रिटेन की सभी दवाओं में से 25 प्रतिशत की आपूर्ति करता है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: अमृत भारत स्टेशन योजना – 1,000 छोटे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होगा !

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा भारत आवश्यक टीकाकरण योजनाओं के लिए लगभग 60 प्रतिशत वैश्विक टीकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरूरी टीकाकरण योजनाओं के लिए 70 प्रतिशत टीकों का उत्पादन करता है। आपको बता दें कि पिछले कोरोना बेव में भी भारत ने आवश्यक दवाओं और वैक्सिन को जरुरतमंद देशों को भेजा था, जिसमें कई गरीब देशों को सबसे पहले आगे बढ़कर मुफ्त में ये दिया गया था।