जब भी किसी तानाशाह का नाम आता हैं तो यही विचार आता हैं कि वह उस क्षेत्र की जनता पर बहुत अत्याचार करता होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तानाशाह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी जनता को मुफ्त बिजली और बिना ब्याज लोन दिया था। हम बात कर रहे हैं लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी की। गद्दाफी ने अपने राज में यह तय कर दिया था कि लीबिया के हर नागरिक को उसका खुद का घर देना सरकार की जिम्मेदारी है। कहा जाता है कि गद्दाफी ने कसम खाई थी कि जब तक देश के हर व्यक्ति को उसका खुद का घर नहीं मिल जाता, तब तक वो भी अपने माता-पिता के लिए घर नहीं बनवाएगा।
लीबिया का तानाशाह बनने के बाद गद्दाफी ने अपना खुद का बैंक खोल लिया था। इस बैंक की सबसे बड़ी सुविधा ये थी कि देश के लोगों को लोन लेने पर ब्याज नहीं देना पड़ता था, सिर्फ उन्हें ली हुई लोन की रकम ही चुकानी पड़ती थी। कहते हैं कि लीबिया में शादी करने वाले हर जोड़े को गद्दाफी की तरफ से 50 हजार डॉलर यानी करीब 35 लाख रुपये दिए जाते थे। इसके अलावा यहां बच्चों के जन्म के समय भी महिला और उसके बच्चे को करीब तीन लाख रुपये दिए जाते थे।
मुअम्मर गद्दाफी को ‘कर्नल गद्दाफी’ के नाम से भी जाना जाता था। उसने लीबिया पर करीब 42 साल तक राज किया, लेकिन साल 2011 में 20 अक्तूबर को गद्दाफी को सिर्त शहर में एक संदिग्ध सैन्य हमले में मार गिराया गया।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !