December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

भारत का अनोखा महल जिसकी चार मंजिल हैं पानी के अंदर !

भारत का अनोखा महल जिसकी चार मंजिल हैं पानी के अंदर !

भारत को अपने इतिहास के लिए जाना जाता हैं जिसमें महलों का भी बड़ा योगदान हैं। खासतौर से राजस्थान के इतिहास में महलों का महत्व बड़ा हैं जो कि अपनी विशेषता के लिए जाने जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको राजस्थान के एक ऐसे ही अनोखे महल के बारे में बताने जा रहे हैं जो झील के बीचों-बीच बना हुआ हैं और इसकी चार मजिल पानी के अंदर हैं। हम बात कर रहे हैं शान से खड़े ‘जल महल’ की जो कि जयपुर में हैं।

जयपुर-आमेर मार्ग पर मानसागर झील के मध्य स्थित इस महल का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1799 ईस्वी में करवाया था। इस महल के निर्माण से पहले जयसिंह ने जयपुर की जलापूर्ति हेतु गर्भावती नदी पर बांध बनवाकर मानसागर झील का निर्माण करवाया था।

अरावली पहाड़ियों के गर्भ में स्थित जल महल को मानसागर झील के बीचों-बीच होने के कारण ‘आई बॉल’ भी कहा जाता है। इसके अलावा इसे ‘रोमांटिक महल’ के नाम से भी जाना जाता था। राजा अपनी रानी के साथ खास वक्त बिताने के लिए इस महल का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा राजसी उत्सवों पर भी महल का इस्तेमाल होता था।

पांच मंजिला इस जल महल की सबसे खास बात ये है कि इसका सिर्फ एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखता है जबकि बाकी के चार मंजिल पानी के नीचे हैं। यही वजह है कि इस महल में गर्मी नहीं लगती। इस महल से पहाड़ और झील का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। खासकर चांदनी रात में तो झील के पानी में स्थित यह महल बेहद ही खूबसूरत लगता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जल महल के नर्सरी में एक लाख से भी ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं, जिनकी दिन-रात रखवाली होती रहती है और इस काम में करीब 40 माली लगे हुए हैं। यह नर्सरी राजस्थान का सबसे उंचे पेड़ों वाला नर्सरी है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए भी आते हैं।