Jamnagar: गुजरात के जामनगर के एक होटल में भीषण आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. इससे पहले जून महीने में गुजरात के वड़ोदरा में नंदेसरी जीआईडीसी में दीपक नाइट्राइट कंपनी में विस्फोट के बाद आग लग गई थी. घटना के बाद करीब सात सौ लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया था. वहीं, इसी साल फरवरी महीने में गुजरात स्थित अंकलेश्वर के जीआईडीसी में एक फार्मा कंपनी में आग लग गई थी. कंपनी के कर्मचारियों ने आग लगने के बाद शोर मचाया. इस घटना के बाद कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया था और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई थी. ज्वलनशील पदार्थों के चलते तेजी से आग फैल गई थी और स्थिति गंभीर हो गई थी.
#WATCH | A fire broke out in a hotel in Gujarat's Jamnagar. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/bxCPPe3Cec
— ANI (@ANI) August 11, 2022
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !