December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Jharkhand political turmoil: हेमंत सोरेन सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 48 वोट, बीजेपी बाहर !

Jharkhand political turmoil: हेमंत सोरेन सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 48 वोट, बीजेपी बाहर !

Hemant Soren Wins Trust Vote: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिनकी नौकरी भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण परेशानी में है. आज झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन की पक्ष में 48 मत पड़े. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. इसके बाद मत विभाजन किया गया. हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 मत पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं आया. इसके बाद स्पीकर ने सरकार द्वारा विश्वास मत साबित करने की घोषणा की. सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

विश्वामत प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ”विपक्ष ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. बीजेपी विधायकों को खरीदने की बात करती है. आज हम सदन में अपनी ताकत दिखाएंगे.”