October 30, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Justice DY Chandrachud होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले सीजेआई, 9 नवंबर को लेंगे CJI पद की शपथ !

Justice DY Chandrachud होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले सीजेआई, 9 नवंबर को लेंगे CJI पद की शपथ !

Justice DY Chandrachud: भारत के राष्ट्रपति ने 9 नवंबर, 2022 से न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ को भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को घोषणा की। इसके साथ, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल दो वर्ष से अधिक का होगा।

आपको बता दें कि, वह जस्टिस यूयू ललित का स्थान लेंगे, जो 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके कहा कि, “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने डॉ. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को 9 नवंबर, 2022 से भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है.”

किरेन रिजिजू ने 9 नवंबर को औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को अपनी शुभकामनाएं दी. मई 2016 में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के जज का पदभार संभाला था. उनते पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वाईवी चंद्रचूड़ के नाम पर सबसे लंबे समय तक सीजेआई रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह 1978 से 1985 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे थे.

11 नवंबर 1959 को जन्‍मे न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं. उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की है. 1998 में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था. वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कई बड़े मामलों में जज रहे चुके हैं जिसमें सबरीमाला, समलैंगिकता, आधार और अयोध्या से जुड़े मामले शामिल हैं.