December 19, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

किस वजह से नहीं मिल पा रहा हनुमान चालीसा पाठ का लाभ, जानें इसका सही तरीका !

किस वजह से नहीं मिल पा रहा हनुमान चालीसा पाठ का लाभ, जानें इसका सही तरीका !

हनुमान जी के बारे में सभी जानते हैं कि वे ही एकमात्र देवता हैं जो इस कलयुग में भी धरती पर उपस्थित हैं और प्रत्यक्ष हैं। उनकी आराधना करने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। खासतौर से भक्तगण हनुमान चालीसा की मदद से हनुमान जी को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। लेकिन कभी ऐसा लगता हैं कि लेकिन उनकी निरंतर आराधना के बाद भी आपको लाभ नहीं मिल रहा है तो जरूर आप हनुमान चालीसा का पाठ सही नहीं कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए ताकि भगवान खुश हो और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत आप मंगलवार या शनिवार से कर सकते हैं। आप 40 दिनों का अनुसरण कीजिए। उसके बाद अगले 11 शनिवार और अगले 11 मंगलवार तक आपको एक दिन के अंदर 21 पाठ करने होंगे। स्मरण रहे कि पाठ केवल सुबह-सुबह 4 बजे शुरू करना होगा। जो तरीका आपको बताया गया है अगर इसी प्रकार से आप नियमानुसार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और इच्छानुसार फल आपको प्राप्त होगा। इस विधि के द्वारा पाठ करके प्रसाद को गाय और बंदर को देना चाहिए।

उसके बाद बांट दीजिए। जब चालीसा पूर्ण हो जाए तो हवन भी कराएं। हर चौपाई के बाद एक आहुति दीजिए। जब हवन हो जाए तो गरीबों में बूंदी चूरमा बांट दीजिए। इस प्रकार आपने जो अनुष्ठान किया है वो पूरा हो जाएगा। अब हनुमान चालीसा सिद्ध हो गया है। जब भी कभी आप संकट में घिरें तो इसे पढ़ें यह तुरंत चमत्कारी असर दिखाएगा।