December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने लोक सभा क्षेत्र से की लड्डू वितरण योजना की शुरुआत, जानें कौन ले सकेगा इसका लाभ !

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने लोक सभा क्षेत्र से की लड्डू वितरण योजना की शुरुआत, जानें कौन ले सकेगा इसका लाभ !

गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक ‘लड्डू वितरण योजना’ का शुभारंभ गुजरात के गांधीनगर(Gandhi Nagar) लोकसभा क्षेत्र से किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गर्भवती महिलाओं(pregnent women) के लिए पौष्टिक ‘लड्डू वितरण योजना’ का शुभारंभ किया।

शाह ने सोमवार को सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के बाल-गोपाल(Bal-gopal) रूप को स्वस्थ बालकों में आदर्श माना जाता है और खुशी की बात है कि गांधीनगर क्षेत्र में आज से ही गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक ‘लड्डू वितरण योजना’ (Planning)शुरू की जा रही है।

इसमें लगभग सात हज़ार गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से लड़ने के लिए स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम(NGO) से बच्चे के जन्म तक हर माह 15 पौष्टिक लड्डू मुफ्त मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में सरकार(Goverment) का एक भी पैसा नहीं लगेगा क्योंकि इसकी जिम्मेदारी स्वंयसेवी संस्थाओं ने उठाई है।