December 23, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Liger की हेरोइन अनन्या फिल्म रिलीज से पहले साउथ स्टार विजय देवरकोंडा संग पहुंचीं लखनऊ, देखें तस्वीरें !

Liger की हेरोइन अनन्या फिल्म रिलीज से पहले साउथ स्टार विजय देवरकोंडा संग पहुंचीं लखनऊ, देखें तस्वीरें !

Liger Star Ananya Pandey-Vijay Deverakonda Photos: इस समय अनन्या पांडे ज़ोर शोर से अपनी आने वाली फिल्म Liger की प्रमोशन मे लगी हुई है। इस बीच वह पहुंचीं लखनऊ नगरी, जहां उन्होने फिल्म रिलीज से पहले साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ खूब खिचवाई फोटो। जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस को-एक्टर के साथ पहले दिल्ली में बंगला साहिब के दर्शन करती हैं. यहां वो हाथ जोड़कर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करते हुए नजर आई हैं।


इसके अलावा अनन्या पांडे को लखनऊ में भी विजय देवरकोंडा के साथ पोज देते हुए देखा गया है. उन्होंने गेटवे ऑफ लखनऊ के सामने एक्टर के साथ पोज दिया है. इसमें उनकी अदाएं और खूबसूरती कमाल की दिखी है. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अनन्या ने फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं. लाइगर एक दिन बाद रिलीज होने को है और मैं अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पा रही हूं’. विजय और अनन्या की फोटोज को चार लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आई सभी फोटोज में एक्ट्रेस को रेड कलर के ट्रेडिशनल लुक में देखा गया है. इसमें उनका सादगी भरा लुक काफी पसंद किया गया है. यूजर्स तो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

वहीं, अगर विजय देवरकोंडा की बात की जाए तो कैजुअल लुक में अनन्या के साथ गेटवे ऑफ लखनऊ के सामने पोज देते हुए देखा गया. उन्होंने जीन्स-शर्ट में एक्ट्रेस के साथ पोज दिया है. दोनों की जोड़ी साथ में काफी जंच रही थी.

फैंस और दर्शकों को विजय देवरकोंडा की लाइगर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को फैंस देखने के लिए काफी बेताब हैं. विजय और अनन्या पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए दिखाई देने वाली हैं.

फिल्म ‘लाइगर’ से एक्टर विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू (Vijay Deverakonda Bollywood Debut) करने जा रहे हैं. इसमें विजय और अनन्या के साथ ‘बाहुबली’ (Bahubali) फेम एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) भी दिखाई देंगी.