मुंबई के बोरिवली की सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी ने खुलेआम किसिंग को आपत्तिजनक बताते हुए अपनी कॉलोनी के गेट पर ‘NO KISSING ZONE’ का बोर्ड लगा दिया है। इतना ही नहीं आसपास की सड़क पर भी ‘NO KISSING ZONE’ लिख दिया है। सोसाइटी ने इसके पीछे खुलेआम होने वाली ‘अश्लीलता’ को जिम्मेदार बताया है।
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन शुरू होने के बाद से शाम 5 बजे से देर शाम तक बाइक और कारों में प्रेमी जोड़े सड़क पर एक-दूसरे को चूमते थे जो उन्हें आपत्तिजनक लगा। इन हरकतों से यहां के बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि खुलेआम किसिंग सही नहीं है। सोसाइटी के लोगों को अक्सर अपनी आंखें बंद कर सोसाइटी में एंट्री करनी पड़ती थी। यहां के लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा था। इससे परेशान होकर सोसाइटी ने गेट के बाहर ‘’NO KISSING ZONE’’ लिख दिया। इसके बाद से अब वहां कपल्स का आना पहले से काफी कम हो गया है।
सोसाइटी के चेयरमैन एडवोकेट विनय अनसुरकर का कहना है कि हम जोड़ों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनके गलत कामों से हमें समस्या है। यह समाज पर बुरा असर डालता है। लोगों ने कहा कि प्रारंभ में हमलोगों ने जोड़ों को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन जब यह एक नियमित स्थान बन गया तो हमें इस तरह का कदम उठाना पड़ा।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई इसलिए उठाया ये कदम
सोसाइटी के एक सदस्य ने सबसे पहले बगल की सड़क पर कपल्स को किस करते देखा था। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर स्थानीय कॉरपोरेटर और पुलिस को भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सोसाइटी के सदस्यों ने राय-मशविरा करके खुद इसके खिलाफ कुछ करने का फैसला लिया।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !