December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Maharashtra on terror alert: रायगढ़ में हरिहरेश्वर समुद्र तट के पास एके 47 राइफल ले जा रही संदिग्ध नाव मिली !

Maharashtra on terror alert: रायगढ़ में हरिहरेश्वर समुद्र तट के पास एके 47 राइफल ले जा रही संदिग्ध नाव मिली !

मुंबई: रायगढ़ में महाराष्ट्र तट से दूर समुद्र में एके 47 राइफल और अन्य हथियारों के साथ एक संदिग्ध नाव मिली है. अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के हरिहरेश्वर बीच के पास नाव में टूटे हुए हथियार मिले हैं.

स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस हाई अलर्ट पर है।

जिस स्थान पर नाव मिली थी वह मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और पुणे से 170 किलोमीटर दूर है।

यह मामला महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया गया है.आज (14 अगस्त, गुरुवार) महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. एनसीपी नेता और आघाड़ी सरकार में रायगढ़ जिले की संरक्षक मंत्री रही अदिति तटकरे ने यह मामला विधानसभा में उठाया. अदिति तटकरे ने केंद्र और राज्य सरकार से इसकी विस्तार से जांच करने की मांग की. देश भर समेत महाराष्ट्र में भी इस समय त्योहारों का समय चल रहा है. जन्माष्टमी के साथ गणेश उत्सव भी आने वाला है. ऐसे वक्त में संदिग्ध बोट से हथियार बरामद होने से जिले में दहशत का माहौल है.

प्रारंभिक जानकारियों के मुताबिक ओमान सिक्यूरिटी की स्पीड बोट
फिलहाल जो प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है वो यह कि यह बोट ओमान सिक्योरिटी फोर्स की है. यह संदिग्ध बोट नहीं है. यह अब प्रशासन के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है. इसमें डिस्मेंटल हथियार हैं. यह बोट भटक कर यहां पहुंच गई है. लेकिन पुलिस की ओर से अधिकृत बयान का इंतजार है. एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 से बात करते हुए कहा कि, ‘बोट में पाए गए हथियार लीग हैं और ऑफिशियल हैं. इसलिए यह बोट संदिग्ध नहीं है और ना ही इसमें पाए गए हथियार संदिग्ध हैं. फिर भी यह बोट यहां किस तरह से पहुंच गई. इसकी जांच शुरू है. जांच के बाद ही इस पर डिटेल में कुछ कहा जा सकेगा.’

बोट में किसी भी शख्स की मौजूदगी नहीं
यह बता दें कि इस बोट में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. यह बोट खाली थी. इसमें 3 एके 47 और कारतूस के साथ कुछ कागजात और बरामद हुए हैं. शिंदे सरकार की ओर से भरत गोगावले ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 से बात करते हुए कहा कि दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है. रायगढ़ पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.