मुंबई: रायगढ़ में महाराष्ट्र तट से दूर समुद्र में एके 47 राइफल और अन्य हथियारों के साथ एक संदिग्ध नाव मिली है. अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के हरिहरेश्वर बीच के पास नाव में टूटे हुए हथियार मिले हैं.
Maharashtra | Security tightened in Raigad district and nearby areas after a suspected boat was found near Harihareshwar Beach. Police investigation underway. pic.twitter.com/UObgOxkB30
— ANI (@ANI) August 18, 2022
स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस हाई अलर्ट पर है।
जिस स्थान पर नाव मिली थी वह मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और पुणे से 170 किलोमीटर दूर है।
यह मामला महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया गया है.आज (14 अगस्त, गुरुवार) महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. एनसीपी नेता और आघाड़ी सरकार में रायगढ़ जिले की संरक्षक मंत्री रही अदिति तटकरे ने यह मामला विधानसभा में उठाया. अदिति तटकरे ने केंद्र और राज्य सरकार से इसकी विस्तार से जांच करने की मांग की. देश भर समेत महाराष्ट्र में भी इस समय त्योहारों का समय चल रहा है. जन्माष्टमी के साथ गणेश उत्सव भी आने वाला है. ऐसे वक्त में संदिग्ध बोट से हथियार बरामद होने से जिले में दहशत का माहौल है.
प्रारंभिक जानकारियों के मुताबिक ओमान सिक्यूरिटी की स्पीड बोट
फिलहाल जो प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है वो यह कि यह बोट ओमान सिक्योरिटी फोर्स की है. यह संदिग्ध बोट नहीं है. यह अब प्रशासन के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है. इसमें डिस्मेंटल हथियार हैं. यह बोट भटक कर यहां पहुंच गई है. लेकिन पुलिस की ओर से अधिकृत बयान का इंतजार है. एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 से बात करते हुए कहा कि, ‘बोट में पाए गए हथियार लीग हैं और ऑफिशियल हैं. इसलिए यह बोट संदिग्ध नहीं है और ना ही इसमें पाए गए हथियार संदिग्ध हैं. फिर भी यह बोट यहां किस तरह से पहुंच गई. इसकी जांच शुरू है. जांच के बाद ही इस पर डिटेल में कुछ कहा जा सकेगा.’
बोट में किसी भी शख्स की मौजूदगी नहीं
यह बता दें कि इस बोट में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. यह बोट खाली थी. इसमें 3 एके 47 और कारतूस के साथ कुछ कागजात और बरामद हुए हैं. शिंदे सरकार की ओर से भरत गोगावले ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 से बात करते हुए कहा कि दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है. रायगढ़ पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !