पिछले कई सालों से राजनीति के धुरंधरों के कटआउट पतंगों के जरिए आसमान में उड़ते आए हैं। इस बार भी मोदी समेत कई नेताओं की फोटो समेत पतंग बाजार में आ चुकी है। लेकिन, इस बार कोरोना से बचाव के संदेश वाली पतंग भी बाजार में आ चुकी है। हालांकि इसमें एक रोचक बात यह है कि पतंगों पर चाइनीज सामानों के बहिष्कार के स्लोगन भी लिखें हैं, लेकिन फिर भी पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे हैं।
दरअसल, चाइनीज मांझे को लेकर लोगों में गुस्सा है। सरकार में भी इसे लेकर सख्ती है। हालत यह है कि अभी कुछेक पतंगें ही उड़ रही हैं। उसमें भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोगों की जान पर खतरा पैदा हो जाता है। यहां तक की परिंदों की उड़ान भी इसकी चपेट में आने से रुक जाती है। पिछले कुछ सालों से इसको लेकर लोगों में जागरुकता आई है। लेकिन, फिर भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है।
ये पतंगें पांच से लेकर 30 रुपए तक में बाजार में उपलब्ध है इसका असर पतंगबाजी में भी देखा जा सकता है। मकर संक्रांति से पहले ही लोगों ने पतंग उड़ाना शुरू कर दिया है। पतंगबाज नरेंद्र मोदी के फोटो वाली पतंग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस मामले में चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार करें, भारत को आत्मनिर्भर बनाने एवं कोरोना में बचाव की पतंग दूसरे नंबर पर है।
इसके बाद कई अन्य कार्टून कैरक्टर की खपत है। शहर में घंटाघर के पास पतंगों का बाजार सज गया है। दुकानदार महेश सैनी ने बताया कि मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक है। शहर के बाजारों में पतंगों की दुकानों पर मोदी के चित्रों वाली पतंगें ज्यादा उपलब्ध हैं। वैसे इस बार पतंगबाजों के लिए बाजार में पतंगों की नई वैरायटी भी उपलब्ध है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !