प्यार करने वाले कपल के लिए कमिटेड रिलेशनशिप में रहना दुनिया के सबसे सुखद अनुभवों में से एक होता है।अगर आप किसी को दिल से चाहते हैं तो आप हमेशा यही चाहेंगे कि आप उम्र भर अपने पार्टनर के साथ रहें।लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप किसी के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में आ जाएँ। यानी की चाहे कुछ भी होजाए आप हर परिस्थिति में अपने पार्टनर के साथ रहेंगे और हर सुख-दुःख साथ मिलकर बाटेंगे। एक प्रकार से देखाजाए तो इस प्रकार का रिलेशन सिर्फ सच्चा प्यार करने वाले लोगों के बीच ही स्थापित हो सकता है।मौजूदा समय में लोग एक दूसरे को देखकर आकर्षित हो जाते हैं और इस आकर्षण को प्यार समझने की भूल करबैठते हैं। इस प्रकार के रिलेशन क्षणिक होते हैं और बहुत लम्बे समय तक इनके चलने की उम्मीद नहीं करनाचाहिए।
कमिटेड रिलेशनशिप के लक्षण –
फ्यूचर में साथ जीवन बिताने को लेकर उत्साहित होना –
यदि आप किसी के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में हैं तो यह बहुत स्वाभाविक बात है कि आप अपने पार्टनर के साथपूरी जिंदगी गुजारने के सपने देखेंगे। ऐसे में आप अपने आने वाले भविष्य के लिए बहुत उत्साहित रहेंगे। शादी सेपहले ही आप घूमने-फिरने, फैमली प्लानिंग और अन्य चीजों को प्लान बनाने लगेंगे। कुल मिलाकर आप भविष्य मेंसाथ रहने और आने वाली सभी बदलावों के लिए बेहद उत्साहित रहेंगे।
मुश्किलों का मिलकर करेंगे सामना –
कमिटेड रिलेशनशिप जैसा कि इसके नाम से प्रतीत होता है, किसी के लिए वचनबद्ध रहना। इस प्रकार के रिलेशनमें रह लोगों का जुड़ाव सिर्फ शारीरिक तौर पर नहीं बल्कि वो दिल से भी जुड़े होते हैं। कहने का मतलब है एकदूसरे के लिए भरपूर प्यार और सम्मान होना। इस प्रकार के रिलेशनशिप में रह रहे लोग एक दूसरे के सच्चे साथीहोते हैं और सुख हो या दुःख, चाहे कैसी परिस्थिति हो एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।
एक दूसरे के साथ बेहद फैमिलियर हो जाना –
यदि आप किसी के साथ लम्बे समय से हैं तो आप उसके साथ इतने अधिक फैमिलियर हो जाते हैं कि उसे अपनेपरिवार का सदस्य मानाने लगते हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो आपको एक दूसरे की आदत लग जाती है औरबिना एक दूसरे के रहना संभव नहीं लगता। इस तरह के रिलेशनशिप में आपको वर्षों साथ बिताने के बावजूद भीऐसा फील होता है जैसे आप एक दूसरे से कुछ दिन पहले ही मिले होंगे।
बात किये बिना ना रह पाना –
यदि आप किसी के साथ एक कमिटेड रिलेशनशिप में है तो बहुत स्वाभविक बात है कि आपको अपने पार्टनर कीआदत लग जाती है। नतीजा यह होता है कि आप एक दूसरे से बात किये बिना नहीं रह पाते। हालांकि ऐसा नहींहोता कि आप दोनों के बीच झगड़े ही न हों। लेकिन जब भी होते हैं कोई न कोई पिघल जाता है और बात शुरू हो जाती है।
एक दूसरे के लिए एक्स्ट्रा सपोर्टिव होना –
कमिटेड रिलेशनशिप में रह रहे पार्टनर एक दूसरे के लिए एक्स्ट्रा सपोर्टिव होते हैं। एक दूसरे कि भावनाओं का सम्मान करते हैं। हर काम में
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !