सागर: मध्य प्रदेश के सागर में एक जैन मंदिर में एक बच्चे के घुसने और वहां थाली में रखे बादाम उठाने पर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है. मामला सागर के छोटा करीला स्थित एक जैन मंदिर का है, जहां एक नाबालिग बच्चा जैन मंदिर में घुस गया. मंदिर में एक थाली में बादाम रखे थे, जो उसने उठा लिए. इसके बाद उस बच्चे को मंदिर में बांधकर उसे बुरी तरह से पीटा गया. बच्चे के शरीर पर मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं.
जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मारपीट करने वाले जैन संत से बात की गई तो कहा कि बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था. वह भाग ना जाए, इसलिए उसे बांध दिया था.
वहीं, इस मामले में बच्चे तथा बच्चे के परिजनों का कहना है कि वह मंदिर के गेट के पास था तथा गलती से मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया. जिसके बाद नाराज होकर जैन संत ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और उसे बुरी तरह से पीटा.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एक नाबालिग बच्चा गेट के पास खड़ा था. वहां मौजूद राकेश जैन नाम के एक शख्स ने बच्चे के साथ बदसलूकी की और मारपीट की. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है.’
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !