नैनीताल जिले में बुधवार देर रात भाखड़ा पुल से 200 मीटर आगे कालाढूंगी की तरफ अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे बाघ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने बाघ को शव को उठाकर फतेहपुर रेंज आफिस पहुंचा दिया। चिकित्सकों की टीम पोस्टमार्टम करेगी।
डिप्टी रेंजर फतेहपुर किशोर गोस्वामी ने बताया कि बुधवार रात भाखड़ा पुल से आगे बाघ के एक्सीडेंट में मारे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। जिसके बाद बाडी को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय लाया गया। डिवीजन के अफसरों को भी इस बाबत सूचना दे दी गई थी। मृतक बाघ शारीरिक तौर पर काफी मजबूत था। इधर, अफसरों ने रात में वन्यजीवों के सड़क किनारे मूवमेंट करने को लेकर नजर रखने को कहा है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित चालक व वाहन के बारे जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !