नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शनिवार 9 दिसंबर को गलती से अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) की हॉट तस्वीरें पोस्ट कर दीं, जिसे देखते ही यूजर्स ने कॉमेंट्स करना शुरू कर दिया और ये ट्वीट वायरल होने लगा। अपनी गलती का अहसास होने के बाद एनएसई ने तुरंत इस ट्वीट डिलीट कर दिया और सफाई भी दी। फोटो गलती से शेयर होने का पता लगने के बाद एनएसई (NSE) ने ट्वीट कर कहा, ‘दोपहर 12:25 बजे एनएसई के हैंडल पर गलती से एक गलत पोस्ट हो गया। यह NSE का अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई एक मानवीय त्रुटि है और कोई हैकिंग नहीं हुई है। असुविधा के लिए हमारे फॉलोवर्स से माफी मांगना चाहते हैं।’ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने ट्विटर पर अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) की जो तस्वीरें शेयर की थी, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं।
NSE द्वारा शेयर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोगों ने जमकर मीम्स शेयर किया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इससे सेक्सी गलती मैंने आज तक नहीं देखी। गलती करना तो कोई एनएसई से सीखे। नॉटी एनएसई।
एनएसई द्वारा माफी मांगने के बाद भी यूजर्स उन्हें ट्रोल करते रहे और कई मीम्स शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा तो ये मतलब होता है, स्टॉक ऑफ द डे का।’
पीयूष झा नाम के यूजर ने लिखा, ‘जब नोटिस पीरियड में काम कर रहे कर्मचारी को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलता है।’
सौमेश बनर्जी नाम के यूजर ने लिखा, ‘मार्केट थोड़ा क्या उछाल मारा, एनएसई मस्तीबाजी के मूड में आ गया। ये सब क्या कर रहे हो आशीष चौहान साहब।’
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !