सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा सोते हुए खर्राटे लेती नजर आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की सिंगिंग का जादू सभी के दिलो-दिमाग पर चढ़ कर बोलता है. उनके वीडियो फैन्स को इतना पसंद आते हैं कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) जितनी सिंगिंग में माहिर हैं, उतना ही वह डांस में भी माहिर हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, नेहा कक्कड़ इस वीडियो में सोते हुए खर्राटे ले रही हैं, वहीं, टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) चुपके से नेहा का वीडियो बना लेते हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोते हुए खर्राटे ले रही थीं, तभी टोनी कक्कड़ उनका वीडियो बनाने लगे. इस वीडियो में टोनी कह रहे हैं, “इस लॉकडाउन (Lockdown) में मैंने नेहा का एक अनोखा टैलेंट ढूढ़कर निकाला है. दिखाता हूं.’ तभी टोनी गाना गाना शुरू कर देते हैं, जिस पर नेहा की आंख खुल जाती है और नेहा टोनी (Tony Kakkar) पर तकिया उठाकर फेंक देती हैं. वीडियो में चॉकलेट के लिए नेहा और टोनी लड़ते-झगड़ते भी नजर आ रहे हैंl
बता दें, नेहा कक्कड़ का यह वीडियो यूं तो पुराना है, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका सॉन्ग ‘गले लगाना है (Gale Lagana Hai Song)’ रिलीज हुआ है. इस गाने में निया शर्मा और टीवी एक्टर शिविन एक साथ दिखाई दिए. नेहा कक्कड़ के इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक गाना ‘ख्याल रख्या कर’ रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने एक गर्लफ्रेंड से लेकर एक पत्नी और मां का किरदार बखूबी निभाया था. उनके इस गाने को भी फैंस ने खूब पसंद किया थाl
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !