December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

राजस्थान की हालत में सुधार , २५ दिन बाद पाजिटिविटी दर में सुधर,१०,२९० हुए संक्रमित और २४,४४० मरीज़ हुए रिकवर!

रविवार राजस्थान के लिए सुखद खबर लेकर आया जिसमें 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट गिरते हुए 10,290 नए संक्रमित मिले जबकि 24,440 मरीज रिकवर हो गए। हांलाकि मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं और बीते दिन 156 मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से नीचे रही। रिकवर मरीजों की संख्या अब तक के कोरोनाकाल में एक दिन में हुई रिकवरी में सबसे ज्यादा है। बड़ी संख्या में रिकवरी होने के कारण राज्य में एक बार फिर एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई। प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक कुल 8 लाख 59 हजार 669 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है, जबकि 6 लाख 58 हजार 510 रिकवर हो गए। वहीं 6777 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जयपुर एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां एक हजार से ज्यादा संक्रमित केस मिले। जयपुर में 2558 नए मरीज मिले, जबकि 41 लोगों की मौत हो गई। रिकवर मरीज की संख्या 8432 रही। वहीं जोधपुर और अलवर में लंबे समय बाद मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम रही। वहीं जालौर में पॉजिटिव केसों की संख्या महज 10 ही रही। राज्य में 72,779 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 10,290 पॉजिटिव निकले, जिसके चलते संक्रमण दर 14.13 फीसदी दर्ज की गई, जो 20 अप्रैल के बाद सबसे कम है।

राजस्थान में रविवार को रिकवरी सबसे अच्छी रही। इस कारण यहां एक्टिव केस 14,306 कम हुए, जिसके कारण राज्य में एक्टिव केस 2 लाख से घटकर 1.94 लाख पर पहुंच गए। इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस 43,680 जयपुर, 19,018 जोधपुर, 11639 उदयपुर और 10,128 एक्टिव केस अलवर में है। राज्य के 33 में से 21 जिले ऐसे रहे जहां रिकवर केसों की संख्या संक्रमित केसों की तुलना में ज्यादा रही। इसमें सबसे ज्यादा रिकवरी जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा में रही, जहां एक हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए। वहीं अलवर, बाड़मेर, जोधपुर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर और उदयपुर ऐसे जिले जहां रिकवरी की संख्या 500 से ऊपर रही।